यदि आप भी जैकेट की शौकीन हैं, तो कंगना रनौत, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण… इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें स्टाइलिश जैकेट. जैकेट सिलेक्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखें? जानने के लिए हमने बात की फैशन डिज़ाइनर मृणाल यंगद से.
जैकेट पहनने के स्मार्ट तरीके
- लॉन्ग जैकेट को आप जीन्स, मैक्सी ड्रेस, शॉर्ट ड्रेस, गाउन आदि के साथ पहनकर सुपर स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
- समर में कॉटन के लाइटवेट जैकेट पहने जा सकते हैं. इन्हें आप अपने रेग्युलर आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं और पार्टी वेयर के साथ भी.
- मौसम, उम्र और बॉडी टाइम के अनुसार आप जैकेट सिलेक्ट कर सकती हैं.
- अपनी पसंद के अनुसार आप अलग-अलग फैब्रिक, लेंथ, नेकलाइन वाला डस्टर जैकेट सिलेक्ट करके न्यू लुक पा सकती हैं.
- लेयरिंग के शौकीन जैकेट को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे शॉर्ट ड्रेस, क्रॉप टॉप, हॉट पैंट, मैक्सी ड्रेस आदि के साथ लेयरिंग के लिए आप जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं.
- स्ट्रेट कट, फ्रिल, लैयर्स आदि कई पैटर्न में भी अब जैकेट उपलब्ध हैं. आप अपनी पसंद और आउटफिट के अनुसार इनका उपयोग कर सकती हैं.
- कैजुअल आउटफिट को फॉर्मल लुक देने के लिए भी आप जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे जीन्स-टीशर्ट या जीन्स-शर्ट के साथ जैकेट पहनकर आप अपने आउटफिट को सेमी फॉर्मल लुक दे सकती हैं.
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ऐसे पहनें जैकेट
- पहले वेडिंग फंक्शन या त्योहारों के समय महिलाएं शेरवानी के साथ लहंगा पहनती थीं, अब वो लहंगे के साथ जैकेट पहन सकती हैं.
- टीनएजर्स लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहनकर ऊपर से लॉन्ग केप जैकेट पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकते हैं. इसे पहनकर उन्हें दुपट्टा पहनने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और वो कंफर्टेबल महसूस करेंगे.
- ब्रोकेड, सिल्क आदि फैब्रिक से बने लॉन्ग जैकेट फेस्टिव लुक देते हैं.
- संगीत, रिसेप्शन आदि फंक्शन में दुल्हन भी लहंगे के साथ लॉन्ग जैकेट ट्राई कर सकती हैं.
- इसी तरह गाउन, अनारकली आदि ड्रेसेस के साथ भी आप लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं.
जैकेट पहनने के स्टाइलिश टिप्स
- भारतीय महिलाएं ख़ासकर शादी के बाद मोटी हो ही जाती हैं. ऐसे में बीच वेयर पहनने में यदि आपको हिचकिचाहट महसूस हो रही है, तो उसके ऊपर जॉर्जेट या शिफॉन का स्मार्ट लॉन्ग जैकेट पहनकर आप अपनी हिचक दूर कर सकती हैं. चाहें तो जैकेट के ऊपर बेल्ट पहनकर आप और भी रिलैक्स हो सकती हैं.
- यदि आप प्लेन ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके ऊपर प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट पहनकर आप अपनी ड्रेस की ख़ूबसूरती बढ़ा सकती हैं.
- इसी तरह प्रिंटेड ड्रेस के साथ प्लेन जैकेट पहना जा सकता है.
- जैकेट पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे पहनकर आप मोटी न नज़र आएं. ऐसा जैकेट सिलेक्ट करें जिसमें आपकी बॉडी के कर्व्स ख़ूबसूरती से हाईलाइट हों.
प्लस साइज़ वुमन ऐसे पहनें जैकेट
यदि आपकी बॉडी थोड़ी हैवी है तो लॉन्ग जैकेट पहनकर आप अपने शरीर की कमियों को आसानी से छुपा सकती हैं.
- यदि आप किटी पार्टी में स्किन फिट टी-शर्ट और जीन्स पहनना चाहती हैं, तो उसके साथ लॉन्ग केप जैकेट पहनकर आप अपने कमर और हिप्स के फैट को आसानी से छुपा सकती हैं. साथ ही पतला स्कार्फ पहनकर आप अपनी टमी को भी आसानी से छुपा सकती हैं.
- इसी तरह गाउन, मैक्सी ड्रेस आदि के साथ भी आप लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं. इससे आपका मोटापा भी छुप जाएगा और आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी.
Link Copied