रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की मोस्ट फेवरेट जोड़ी एजाज खान और पवित्रा पुनिया को लोग खूब पसंद करते हैं और इनकी फोटोज देखने के लिए भी बेकरार रहते हैं. एजाज और पवित्रा भी अपने फैंस को निराश नहीं करते. देर-सवेर ही सही अपनी कोजी फोटोज शेयर कर देते हैं. इस बार भी दोनों ने ठीक ऐसा ही किया है. एजाज ने दोनों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.पवित्रा पुनिया और एजाज खान इन दिनों एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक पल बिता रहे हैं. इन फोटोज को देख कर हर कोई कह रहा है परफेक्ट जोड़ी.
‘बिग बॉस 14’ में पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच ऑडियंस ने लड़ाई-झगड़ों के साथ रोमांस घुलता भी देखा है। जब पवित्रा शो में थीं तो दोनों के बीच अक्सर तकरार होती थी लेकिन उनके शो से बाहर होने के बाद एजाज़ खान को अहसास हुआ कि पवित्र के लिए वे कुछ अलग महसूस करते हैं इसलिए उन्होंने शो में ही पवित्र के लिए अपने प्यार का इज़हार कर दिया. जिसका जवाब देने कुछ हफ़्तों बाद पवित्र भी शो में पहुंचीं थीं. शो से बाहर होने के बाद दोनों साथ में रह रहे हैं. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और कई बार इन्हें साथ में रोमांटिक होते हुए भी स्पॉट किया जा चुका है।
एजाज खान ने शो में जिस तरह से पवित्रा पुनिया को प्रपोज़ किया था वो स्टाइल भी खूब चर्चा में रहा है. शो में अक्सर सलमान खान उनके इस स्टाइल का मज़ाक उड़ाते दिखे थे. लेकिन पवित्रा को उनका ये अंदाज़ पसंद आया था.एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी लोगों की फेवरेट है.ख़बरें हैं कि दोनों अपनी शादी को लेकर भी जल्द कोई अनाउंसमेंट कर सकते हैं.