टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह इन दिनों शूटिंग के अलावा लगता है घर के कामों में ज्यादा व्यस्त हैं। घर के काम और उसकी साफ़-सफाई तो मोना सिंह कर ही रहीं हैं साथ ही पावरी भी कर रही हैं. जी हाँ मोना सिंह ने अपने घर की साफ-सफाई करते हुए एक वीडियो बड़े ही अनोखे अंदाज़ में बनाया है और उसे अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट किया है ज.इस वीडियो में मोना सिंह पावरी हो रही है के ऑडियो पर घर को अलग ही अंदाज़ में साफ़ करती दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो के साथ मोना सिंह ने कैप्शन में लिखा है..ये मै हूँ…ये मेरा डायसन है और यहाँ ढेर सारी क्लीनिंग हो रही है.' इसका अलावा मोना सिंह ने लिखा,'उन्हें पहले लगता था कि केवल पुराने तरीकों से ही घर को साफ़ रखा जा सकता है लेकिन इतनी साफ़ सफाई के बाद भी घर में मुझे धुल मिल ही जाती थी लेकिन मैंने उसे भी क्लीन करने का तरीका ढूंढ ही लिया. और नए तकनीक से अब मेरे घर के हर कोने की सफाई अच्छी तरह से हो गयी.इस वीडियो में मोना सिंह अपने अवार्ड्स को भी क्लीन करते दिखाई दे रही हैं. मोना सिंह ने वीडियो में घर को क्लीन करने के बाद खुद को हैप्पी सिंह भी लिखा.
मोना सिंह के इस फनी वीडियो पर उनके फॉलोवर्स ने भी काफी मज़ेदार कमैंट्स किए हैं. फॉलोवर्स ने मीणा और उनके घर को काफी खूबसूरत बताया है. एक फॉलोवर ने तो ये तक लिख दिया कि घर की पावरी हमेशा ऐसी ही होती है. खैर इस वीडियो में मोना सिंह घर क्लीन करते हुए जितना एन्जॉय कर रही हैं उसे देखकर उनके फैंस भी उतने ही मज़े ले रहे हैं. बात करें मोना सिंह के वर्क फ्रंट की तो मोना सिंह कुछ दिन पहले ब्लैक विडो वेब शो में नज़र आयीं थीं. फ़िलहाल मोना नए वेब शो की शूटिंग में व्यस्त हैं.