Close

नागिन फेम सुरभि चंदना से फैन ने उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा, ‘आपका भाई करन शर्मा कहां है?’ एक्ट्रेस ने दिया मज़ेदार जवाब, शादी से लेकर अपनी कमर के साइज़ तक के बारे में खुलकर दिए फैंस के सवालों के जवाब! (Naagin Actress Surbhi Chandna Reveals Her Top Secrets With Fans In QnA Session)

क्या आप जानते हैं नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना को कैंडी क्रश खेलना पसंद है? उनको खाने में क्या पसंद है और शादी के क्या प्लान्स हैं इन तमाम सवालों के जवाब सुरभि ने अपने फैंस को दिए. सुरभि ने अपने फैंस को मौक़ा दिया था उनसे कोई भी सवाल पूछने का तो फैंस भी कहां रुकनेवाले हैं जमकर सवाल बरसा दिए. एक फ़ैन ने सुरभि से उनके वज़न के बारे में बारे में पूछा तो सुरभि ने बताया नागिन जब शुरू किया था तब उनकी कमर 30 थी और अब 26 है.

Surbhi Chandna

शादी के सवाल पर सुरभि ने कहा- ये कैसा सवाल है यार, नहीं? अभी टाइम है. बात करें सुरभि के पसंदीदा खाने की तो उनको साउथ इंडीयन फ़ूड काफ़ी पसंद है और स्ट्रीट फ़ूड में सेव पूरी खाना पसंद करती हैं वो. छुट्टियाँ बिताने के लिए उनका फ़ेवरेट डेस्टिनेशन है लंदन और मालदीव. ग्रीन टी पीना भी उन्हें बेहद पसंद है. कैंडी क्रश खेलना उनको खूब भाता है.
सुरभि को कार चलानी नहीं आती और उनका फ़ेवरेट गाना है रा.वन का मोरे नैना...

Surbhi Chandna

इसके अलावा हद तो तब हो गई जब एक फ़ैन ने उनके कथित बॉयफ्रेंड करन शर्मा को उनका भाई कह दिया, जी हां, एक फ़ैन ने पूछा- आपका भाई करन शर्मा कहां है? सुरभि चाहतीं तो इस सवाल को टाल भी सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और जवाब दिया कि मैं रक्षाबंधन पर ज़रूर उनके साथ पिक्चर पोस्ट करूंगी, हालाँकि सुरभि के एक्सप्रेशन ने सब कुछ बयान कर दिया था. सुरभि ने बताया कि वो जल्द ही पर्दे पर वापसी करेंगी और उन्होंने अपनी बहन से भी फैंस को मिलवाया.

कुल मिलाकर ये सवाल-जवाब का सिलसिला काफ़ी मज़ेदार रहा!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: इस वजह से शर्मिला टैगोर ने नहीं देखी है अब तक न्यू बोर्न पोते की शक्ल( Why Sharmila Tagore Has Not Yet Seen Her Newborn Grandchild, The Reason Revealed)

Share this article