Close

माँ अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ पहुंचीं सारा अली खान , जयपुर शहर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं (Sara Ali Khan arrives in Ajmer Sharif with Mother Amrita Singh, shares Beautiful Pictures of Jaipur city)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह के साथ अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंची. जहाँ सारा ने उनके दर पर माथा टेका. साराअली खान ने इसकी तस्वीर अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट की है जहाँ सारा अपनी माँ अमृता के साथ मास्क पहने दिखाई दे रही हैं. सारा ने इनतस्वीरों के साथ लिखा है, 'जुमा मुबारक.' बिलकुल ही ट्रेडिशनल अंदाज़ में सारा इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Sara Ali Khan and Amrita Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan and Amrita Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan and Amrita Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सैफ अली खान और करीना कपूर दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं गुरुवार को सारा अली खान सैफ अली खान के साथ उनके घर के बाहर ढेर सारे गिफ्ट्स के साथ दिखाई दी थीं जिससे साफ़ पता चल रहा था कि सारा ने नन्हे मेहमान के लिए कई तोहफे खरीदें हैं. फ़िलहाल सारा अजमेर में अपनी माँ अमृता के साथ काफी एन्जॉय करती दिख रही हैं. सारा ने एक और पोस्ट करते हुए ठंडी ठंडी लस्सी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा की फ़िलहाल यहाँ कोई डाइट नहीं. इसके अलावा सारा अली खान ने जयपुर के आमेर फोर्ट और हवा महल की तस्वीरें भी पोस्ट की.

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बात करें सारा अली खान के फिल्मों की तो सारा ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज़ फिल्म 'कुली न. 1' में नज़र आयीं थीं. सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' है, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी मुख्य भूमिका में होंगें.

Share this article