प्रेग्नेंसी नौ महीने की एक ऐसी अनोखी जर्नी है जो होने वाले माता-पिता के लिए एक नया एक्सपीरियंस लाती है. खासकर गर्भावस्था के आखिरी तिमाही में होने वाले माता-पिता की ज़िम्मेदारियां पहले से कही ज्यादा बढ़ जाती हैं. उन्हें अपने बेबी के शानदार स्वागत के लिए काफी तैयारियां करनी पड़ती हैं, इसके अलावा प्रेग्नेंसी के आखिरी तिमाही में प्रेग्नेंट महिला की गोद भराई की रस्म भी अदा की जाती है. कुछ इसी तरह की तैयारी करते दिखे टीवी के लविंग कपल मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक. जी हां, शादी के करीब 10 साल बाद मोहित और अदिति के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. ऐसे में दोनों गोद भराई की रस्म की तैयारी करते दिखे, जिसकी झलक अदिति ने फैन्स के साथ शेयर की है.
टीवी एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं. इतने लंबे अरसे के इंतज़ार के बाद पैरेंट्स बनने जा रहे मोहित और अदिति के चेहरे पर इसकी खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. अपनी गोदभराई की तैयारियों की खूबसूरत झलकियों को अदिति ने इंस्टा स्टोरीज़ के ज़रिए शेयर किया है. यह भी पढ़ें: मोहित मलिक ने पत्नी अदिति के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, कोविड-19 पॉज़िटिव होने के चलते क्वारंटीन में थे एक्टर (Mohit Malik Posts Lovely Pic With Wife Addite, He Was Under Quarantine Due to COVID-19 Infection)
अदिति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक सीरीज़ शेयर की, जिसमें उन्हें पूरे घर को गेंदे के फूलों से सजाते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस फंक्शन के लिए अदिति ने अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाई है, जबकि मोहित होममेड फेसपैक को अपने फेस पर लगाकर फंक्शन के लिए खुद को तैयार करते दिख रहे हैं.
दरअसल, अदिति लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी डायरी को फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. कुछ दिनों पहले अदिति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी के पहले किक के एक्सपीरियंस को शेयर किया था. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस में नज़र आ रही थीं. पहले किक के एहसास को शेयर करते हुए अदिति के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था- 'लव एट फर्स्ट किक.'
हर महिला की तरह अदिति भी अपने गर्भावस्था के दौरान कई चीज़ों को अनुभव कर रही हैं. एक हफ्ते पहले अदिति ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. 17 फरवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अदिति ने बताया था कि कैसे उनका मूड़ स्विंग होता है. इसके साथ ही उन्होंने संतरे और चॉकलेट को खाने के लिए अपनी क्रेविंग के बारे में बताया था.
अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही अदिति ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा था- 'इसे प्रेग्नेंसी क्रेविंग कहें, प्रेग्नेंसी मूड़ या जो भी आप कहें, लेकिन मैं इस चरण से प्यार कर रही हूं. यह अपने आप को बिगाड़ने, खुश रखने और जो भी इच्छा हो वह करने का चरण है… लेकिन हां, मेरा विश्वास कीजिए कि यह वह दिन नहीं है जो वास्तव में हमेशा रेस्टॉरेंट और काम के बीच दिखता है.'
द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अदिति ने बताया था कि कैसे उनके पति मोहित मलिक अपनी ज़िंदगी के नए फेज़ यानी पैरेंटहूड की तैयारी कर रहे हैं. अदिति की मानें तो उन्हें लगता है कि उनके पति बच्चे के पालन-पोषण में उनसे ज्यादा बेहतर साबित होने वाले हैं. अदिति ने बताया कि वो इससे जुड़ी किताबें पढ़ते हैं और मुझे बताते रहते हैं, इसलिए माता-पिता बनने के बाद का हमारा सफर बहुत मज़ेदार होने वाला है, क्योंकि यह हमारे लिए एक नया रोमांच होगा.
कुछ समय पहले ही मोहित ने अदिति के साथ तस्वीर शेयर कर वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर को फैन्स के साथ शेयर किया था. उन्होंने तस्वीर के साथ अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा था- ‘जिस तरह मैंने तुम्हारे ऊपर हाथ रखा है… मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं… हमें चुनने के लिए. जिस अनुभव से हम अभी गुजर रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया भगवान. हम अब दो से तीन होने जा रहे हैं. अब मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं.’ यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक, इमोशनल नोट शेयर करके दी खुशखबरी (Mohit Malik and wife Addite are expecting their first child After 10 Years Of Marriage, Shared Good News With Emotional Note)
वहीं दूसरी तरफ अदिति ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तीन सोलो फोटोज़ पोस्ट की थीं और उनके साथ कैप्शन लिखा था- 'हमारे जानने से पहले इस बात को ईश्वर जानते थे कि हमें तुम्हारी ज़रूरत है. हमारी आत्माएं मिलीं… चलो एक साथ बढ़ते हैं… बेबी मलिक…'