Link Copied
Adorable! Mommy रानी मुखर्जी ने शेयर की बेटी आदिरा के First बर्थडे की तस्वीरें (Mommy Rani Mukerji shares a letter on daughter Adira’s first birthday)
रानी की परी हो गई है एक साल की. जी हां हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी चोपड़ा (Rani Mukerji Chopra) और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा की, जो हो गई हैं एक साल की. रानी ने इस मौक़े पर बेटी के नाम एक प्यारा-सा लेटर लिखा है, जिसे यश राज फिल्म्स ने टि्वटर पर शेयर किया है.
रानी ने लिखा है, ''मैं अपनी बेटी आदिरा से बहुत प्यार करती हूं. मैं उसके बिना जी नहीं सकती. उसके आने से मेरी ज़िंदगी बदल गई है. लेकिन एक बेबी को पालना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि आप अचानक से ख़ुद के लिए जीना छोड़कर अपने बच्चे के लिए जीना शुरू कर देते हैं. ऐसा लगता है कि उसने आपको मां के रूप में एक नया जन्म दिया है. मैं रातों में सो नहीं सकती हूं, दिन में भी नहीं सो सकती हूं. मैं फिर उन लाखों मांओं के बारे में सोचने लगती हूं, जिनके बच्चे हैं. क्या उनके साथ भी वही होता है जो मेरे साथ हो रहा है? मैं सभी मदर्स को सैल्यूट करती हूं. मैं भगवान की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे आदिरा के रूप में अपना आशिर्वाद दिया. मुझे नहीं पता कि मेरी ज़िंदगी के इस पड़ाव पर कोई मुझे समझ सकता है या नहीं, लेकिन मैं अपनी ज़िंदगी जी रही हूं. एक रात में सब कुछ बदल गया, मैं मां बनने के बाद पहले से ज़्यादा शांत हूं, मुझमें धैर्य रखने की क्षमता भी आ गई है. मुझे उम्मीद है कि मैं आदिरा को बिना किसी डर के बहादुरी, अनुशासन के साथ बड़ा कर सकूंगी. मैं चाहती हूं कि हर किसी को उस पर गर्व हो. अगर किसी को न भी हो तो भी मुझे उस पर हमेशा गर्व रहेगा.''
https://twitter.com/yrf/status/806928838093484032