बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की जीत का जश्न ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.पहले उनके पति और शो के कंटेस्टेंट रह चुके अभिनव ने घर पर रुबीना का ग्रैंड वेलकम किया तो अब उनके दोस्तों ने रुबीना और अभिनव के लिए खास और शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में सृष्टि रोड और शरद केलकर सहित अभिनव और रुबीना के खास और करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी में रुबीना और अभिनव के लिए गुब्बारों से 'बॉस' और 'बॉस लेडी' भी लिखा गया.
अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक जब बिग हाउस में थे तो उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सपोर्ट किया था. अक्सर उनके दोस्त लोगों से इन्हे वोट करने के लिए अपील करते रहते थे. इस सेलिब्रेशन के मौके पर रुबीना की ट्रॉफी की डिज़ाइन का केक भी लाया गया। अभिनव और रुबीना ने साथ मिलकर केक कट किया.
रुबीना और अभिनव के टीवी इंडस्ट्री के सभी दोस्त इस पार्टी में मौजूद थे.रुबीना की बेस्ट फ्रेंड सृष्टि रोडे भी इस पार्टी में थीं. सृष्टि बिग बॉस की शुरुआत से ही रुबीना और अभिनव के सपोर्ट में थीं. सृष्टि ने हमेशा मीडिया में रुबीना और अभिनव के लिए वोट करने की मुहीम भी चलाई थी. सृष्टि और रुबीना एक दूसरे के काफी क्लोज हैं.
रुबीना ने बिग बॉस 14 का ख़िताब राहुल वैद्य को हराकर जीता। इसके बाद से उनके घर सेलिब्रेशन का सिलसिला शुरू हो गया है.रुबीना को हर तरफ से ढेर सारी बधाइयाँ मिल रही हैं. जिस तरह से रुबीना की फैन फॉलोविंग है उसे देखकर लगता है की रुबीना और अभिनव के लिए पार्टी अभी बाकी है.