- 2 हॉट डॉग
- 100 ग्राम स्पेगेटी पास्ता ((उबला हुआ)
- 1 /4-1/4 कप टोमैटो बेसिल पास्ता सॉस (रेडीमेड)
- चेडार चीज़ और मोज़रेला चीज़, ऑलिव ऑयल और गार्लिक बटर आवश्यकतानुसार
- लहसुन की 5 कलियां (कुटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके लहसुन डालकर तेज़ आंच भून लें.
- स्पेगेटी पास्ता और पास्ता सॉस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 2 मिनट बाद आंच बंद कर दें. हॉट डॉग को मोटे स्लाइस में काटें.
- दोनों भागों में गार्लिक बटर लगाकर तवे पर सेंक लें.
- एक स्लाइस पर स्पेगेटी पास्ता सॉस वाला मिश्रण रखें. मोज़रेला और चेडार चीज़ बुरकें.
- दूसरे स्लाइस से कवर कर दें.
- प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
Link Copied