Close

करीना-सैफ़ के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही ट्विटर पर छिड़ी नाम रखने की जंग, किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला ख़िलजी और चंद मिनटों में औरंगज़ेब करने लगा ट्रेंड! (Aurangzeb, Babar Trends On Twitter After Kareena-Saif Welcome Their Second Child)

करीना कपूर खान और सैफ़ अली खान के घर नन्हा मेहमान आ गया और दूसरा बेबी भी बेटा ही हुआ है, हालाँकि पिछले दिनों ये बात काफ़ी वायरल हुई थी कि करीना चाहती हैं कि उनको बेटी हो और ये बात उन्होंने तब कही थी जब तैमूर जन्म लेनेवाला था. लेकिन उन्हें दूसरी संतान बेटा ही हुआ और दोनों स्वस्थ हैं.

लेकिन ये खबर जितनी तेज़ी से फैली उतनी ही तेज़ी से इस बात की भी होड़ लगने लगी कि दूसरे बेटे का नाम आख़िर क्या रखा जाएगा? ग़ौरतलब है कि करीना और सैफ़ ने जब पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था तब भी लोगों के वो निशाने पर आ गए थे क्योंकि फैंस का मानना था कि तैमूरलंग एक आक्रमणकारी था और ऐसे में तैमूर नाम रखना लोगों की भावनाओं को आहत करेगा, इस बात के जवाब के लिए रणधीर कपूर खुद आगे आए थे और उन्होंने कहा कि एक छोटे बच्चे के नाम को लेकर नकारतमकता फैलाना सही नहीं.

Kareena-Saif

लेकिन लोग अब भी बाज़ नहीं आ रहे और वो ट्वीट करने लगे कि आख़िर दूसरे बेटे जा नाम क्या होगा? किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला नहीं ख़िलजी सही रहेगा, कोई कह रहा है ऑरंगजेब सबसे सही होगा.

https://twitter.com/samar80114714/status/1363399628138323968?s=21
Kareena-Saif
https://twitter.com/kb_kapoor/status/1363427219633176583?s=21
https://twitter.com/er_jasshbharti/status/1363421158436052993?s=21

लोग दूसरे बच्चे के नाम को लेकर ना सिर्फ़ अटकलें लगा रहे हैं बल्कि मज़ेदार जोक्स भी बना रहे हैं कि तैमूर को लेकर मीडिया इतना हाइप क्रीएट करते था तो अब इसको लेकर भी वही होगा.

Kareena-Saif

यहां तक कि लोग ये भी कहने लगे कि अब तैमूर की वैल्यू कम हो जाएगी क्योंकि पैरेंट्स से लेकर इमीडिया तक सभी न्यू बॉर्न बेबी पर ही ध्यान देंगे! ऐसे में तैमूर दुखी हैं और अकेला भी महसूस कर रहे हैं इसीलिए वो अस्पताल के बाहर भी अकेले टहलते नज़र आए!

Taimur
https://twitter.com/deep_casm_/status/1363397433086992390?s=21

ख़ैर ये सब तो मज़ाक़ की बात है लेकिन सभी की तरफ़ से न्यू बॉर्न बेबी को प्यार और पेरेंट्स को शुभकामनाएं!

Kareena-Saif Memes

इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब ट्विटर पर औरंगज़ेब ट्रेंड करने लगा!

https://twitter.com/drjatinanand/status/1363385916908216326?s=21
Kareena-Saif

यह भी पढ़ें: करीना के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी मीम्स, बड़े भाई तैमूर अली खान को लेकर यूजर्स ने कही ये बात 

Share this article