Close

रकुल, सारा,परिणीति, करन और विजय देवरकोंडा सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे मनीष मल्होत्रा की पार्टी में (Bollywood Celebs Including Rakul, Sara, Parineeti, Karan And Vijay Deverakonda Arrived At Manish Malhotra’s Party)

बॉलीवुड के फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीकेंड पार्टी की तस्वीर साझा की है, जिसमें सारा अली खान, परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह और फिल्म मेकर करन जौहर सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए. इसके अलावा 'पावरी' में विजय देवरकोंडा की उपस्थिति भी देखी गई.

बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष  मल्होत्रा ने बीते शनिवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर पार्टी आयोजित की. जिसमें बॉलीवुड के अनेक सेलेब्रटी  के शामिल हुए. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने पार्टी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

Manish Malhotra's Party

डिज़ाइनर मनीष ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उसमें सारा सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रही हैं, साथ में कियारा और परिणीति साथ बैठे हुईं हैं और मनीष मल्होत्रा काउच के पीछे खड़े इन स्टार्स गर्ल्स के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. ये सभी सेलेब्स वीकेंड पर फ्रेंड्स के साथ एक  छोटे गेट टू गेदर में  एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

Manish Malhotra's Party

54 वर्षीय सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें करण जौहर के साथ सारा अली खान, परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह शामिल हैं. उनके अलावा 'पावरी' में विजय देवरकोंडा की उपस्थिति भी देखी गई.

Manish Malhotra's Party

इन तस्वीरों में 'परफेक्ट शनिवार नाइट' में शामिल हुए यंग स्टार्स और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर को देखा गया. वैसे भी फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा अपने घर पर पार्टी होस्ट करते रहते हैं.

Manish Malhotra

फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने शनिवार को अपने घर पर पार्टी होस्ट की.

Manish Malhotra's Party

पार्टी में सारा अली खान का शॉर्ट वाइट जंपसूट में पहुंची. साथ में सारा ने फ्लैट सैंडल और नियोन रेड बैग कैरी किया.

Manish Malhotra's Party

ब्लू शॉर्टबैकलेस ड्रेस में दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस रकुल का ग्लैमरस लुक नज़र आया.

Manish Malhotra's Party

मनीष मल्होत्रा की इस पार्टी में परिणीति चोपड़ा ब्लैक लेदर पैंट और वाइट शॉर्ट टॉप में पहने हुए दिखाई दीं. इस ड्रेसअप में परिणीति चोपड़ा का कूल लुक दिखाई दे रहा है.

Manish Malhotra's Party

लाइम ग्रीन पैंट और वाइट ब्लेज़र में कियारा आडवाणी का सेक्सी लुक दिखाई दिया.

Manish Malhotra's Party

मनीष मल्होत्रा के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर भी अपने दोस्त के घर हुई पार्टी में पहुंचें.

Manish Malhotra's Party

मनीष की इस हाउसपार्टी में साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा भी शामिल हुए.

Manish Malhotra's Party

साउथ फिल्म मेकर और एक्ट्रेस चार्मी कौर भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल हुई.

और भी पढ़ें: करीना के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी मीम्स, बड़े भाई तैमूर अली खान को लेकर यूजर्स ने कही ये बात (Funny Memes Goes Viral on Social Media After Birth of Kareena’s Second Son, Know What User Said About Taimur Ali Khan)

Share this article