बॉलीवुड के फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीकेंड पार्टी की तस्वीर साझा की है, जिसमें सारा अली खान, परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह और फिल्म मेकर करन जौहर सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए. इसके अलावा 'पावरी' में विजय देवरकोंडा की उपस्थिति भी देखी गई.
बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने बीते शनिवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर पार्टी आयोजित की. जिसमें बॉलीवुड के अनेक सेलेब्रटी के शामिल हुए. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने पार्टी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
डिज़ाइनर मनीष ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उसमें सारा सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रही हैं, साथ में कियारा और परिणीति साथ बैठे हुईं हैं और मनीष मल्होत्रा काउच के पीछे खड़े इन स्टार्स गर्ल्स के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. ये सभी सेलेब्स वीकेंड पर फ्रेंड्स के साथ एक छोटे गेट टू गेदर में एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
54 वर्षीय सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें करण जौहर के साथ सारा अली खान, परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह शामिल हैं. उनके अलावा 'पावरी' में विजय देवरकोंडा की उपस्थिति भी देखी गई.
इन तस्वीरों में 'परफेक्ट शनिवार नाइट' में शामिल हुए यंग स्टार्स और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर को देखा गया. वैसे भी फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा अपने घर पर पार्टी होस्ट करते रहते हैं.
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने शनिवार को अपने घर पर पार्टी होस्ट की.
पार्टी में सारा अली खान का शॉर्ट वाइट जंपसूट में पहुंची. साथ में सारा ने फ्लैट सैंडल और नियोन रेड बैग कैरी किया.
ब्लू शॉर्टबैकलेस ड्रेस में दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस रकुल का ग्लैमरस लुक नज़र आया.
मनीष मल्होत्रा की इस पार्टी में परिणीति चोपड़ा ब्लैक लेदर पैंट और वाइट शॉर्ट टॉप में पहने हुए दिखाई दीं. इस ड्रेसअप में परिणीति चोपड़ा का कूल लुक दिखाई दे रहा है.
लाइम ग्रीन पैंट और वाइट ब्लेज़र में कियारा आडवाणी का सेक्सी लुक दिखाई दिया.
मनीष मल्होत्रा के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर भी अपने दोस्त के घर हुई पार्टी में पहुंचें.
मनीष की इस हाउसपार्टी में साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा भी शामिल हुए.
साउथ फिल्म मेकर और एक्ट्रेस चार्मी कौर भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल हुई.