मेहंदी की ख़ूबसूरत डिज़ाइन हर किसी को आकर्षित करते हैं. शादी-ब्याह, फेस्टिवल पर मेहंदी तो लगाई ही जाती है. आइए मेहंदी के बेहतरीन डिजाइन्स देखें और वीडियो के ज़रिए डिज़ाइन निकालने की बारीकियों को भी समझें.
- मेहंदी में ठंडक देनेवाले तत्व होते हैं, इसलिए इसे किसी कटे हुए या जले हुए स्थान में लगाने से ठंडक मिलती है.
- अधिक देर तक तेज़ धूप में रहने पर सिरदर्द होने लगे, तो मेहंदी की ताज़ी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें विनेगर मिलाकर माथे पर लगाएं.
- सरसों के तेल में मेहंदी की कुछ पत्तियां उबालें. इसे छानकर मसाज करें. इससे बालों का ग्रोथ होता है.
- गठिया की समस्या से परेशान व्यक्ति यदि नियमित रूप से मेहंदी के तेल से मालिश करें, तो दर्द कम होने के साथ काफ़ी आराम मिलता है.
Link Copied