अंकिता लोखंडे इन दिनों बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शिमला में हॉलिडे मना रही हैं और स्नो फॉल का जमकर लुत्फ़ भी उठा रही हैं. अंकिता लोखंडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्नो फॉल का खूब लुत्फ़ उठा रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा ये…
अंकिता ने शिमला से शेयर किया ये वीडियो और कहा…
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में अंकिता ने अपने शिमला हॉलिडे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्नो फॉल का खुलकर लुत्फ़ उठाती नज़र आ रही हैं. अंकिता का ये वीडियो देखकर किसी का भी मन शिमला में हॉलिडे मनाने का जरूर करेगा. बता दें कि अंकिता लोखंडे इन दिनों बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शिमला में हॉलिडे मना रही हैं. अंकिता वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने शिमला गई हैं और वहां से उन्होंने अपने कुछ खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. अंकिता ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "यदि सबसे बुरी बात कुछ है तो वह यह कि कोई कोशिश ही न करे. उसे पता है कि उसे क्या चाहिए और उसके लिए कुछ न करना, सालों खामोश रहते हुए ये यह सोचते हुए गुजार देना कुछ बात बन जाए- नहीं पता." आप भी देखिए अंकिता का शिमला वेकेशन का ये वीडियो:
…और रश्मि देसाई भी पहुंची शिमला
अंकिता लोखंडे इन दिनों बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शिमला में हॉलिडे मना रही हैं. बता दें कि अंकिता वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने शिमला गई हैं.
ख़ास बात ये है कि शिमला वेकेशन में अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विकी जैन को रश्मि देसाई ने भी ज्वाइन किया. इसकी वजह तो हम नहीं जानते, लेकिन इस वीडियो से ये पता चल रहा है कि इन तीनों ने वैलेंटाइन डे को जमकर इंजॉय किया है.
इससे पहले भी अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, "वापस चलें क्या?" इन खूबसूरत तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे हैं. यह लव बर्ड बर्फ से ढके पहाड़ों में आनंद लेता दिख रहा है. मोटी विंटर जैकेट, डेनिम और जूते पहनकर यह कपल बर्फीली वादियों का अपने रोमांस से तापमान बढ़ा रहा है. ये दोनों विंटर वेकेशन की इन तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.