Close

सितारों ने कुछ इस तरह अलग अंदाज़ में वैलेंटाइन डे मनाया… (Here’s How All Your Favorite Celeb Celebrated Valentine’s Day)

प्यार के दिन को यानी वैलेंटाइन डे को किसी ने साथ में, तो कोई तन्हाई में, किसी ने लाइफ पार्टनर के साथ, तो कोई साथी की जुदाई पर याद में, किसी के लिए उनकी मां ही उनका प्यार व सब कुछ रही.. और कईयों ने तो अपने बच्चों और परिवार को ही अपनी दुनिया-प्यार माना, ख़ुद से प्यार को भी बहुत ने ज़ोर दिया.. सभी सितारों ने लाजवाब अंदाज़ में वैलेंटाइन डे मनाया!..

Celebs Valentine's Day

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को याद करते हुए कहा- माय फाॅरएवर वैलेंटाइन, आई लव यू… चूंकि निक प्रियंका के नहीं थे, इसलिए उन्हें उनकी कमी और जुदाई वैलेंटाइन के दिन काफ़ी महसूस हुई. साथ ही उन्होंने गुलाब के फूलों से भरे कमरे कुछ उदास सी एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर कि और निक को कहा कि काश तुम यहां होते… निक जोनस ने भी रोमांटिक अंदाज़ में प्रियंका चोपड़ा के साथ घोड़े पर बैठी हुई प्यारी सी तस्वीर शेयर की और प्रियंका को साथ और हर एहसास के लिए धन्यवाद कहते हुए वेलेंटाइन डे विश किया.

Priyanka Chopra and Nick Jonas
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra and Nick Jonas

अनुष्का शर्मा सूर्यास्त होते हुए विराट कोहली के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए कहा कि हर दिन उनके लिए वैलेंटाइन है और हमेशा रहेगा…

Anushka Sharma and Virat Kohli

वरुण धवन का भी यही मानना था. उन्होंने भी अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि हर दिन हर जगह.. प्यार ही प्यार.. उनके लिए वैलेंटाइन हमेशा है. इसके लिए कुछ ख़ास दिन मुक़र्रर हो जरूरी नहीं.

Varun Dhawan and Natasha

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ रोमांटिक पोज़ देते हुए.. आज और हमेशा प्यार रहेगा कहा. साथ ही शिबानी ने भी शरारती अंदाज़ में माय फाॅरएवर फू… कहा.

Farhan Akhtar andShibani Dandek

सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू के साथ अपने फर्स्ट डेट की सिंपल प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कुछ इस तरह से हमारे प्यार की शुरुआत हुई थी. दोनों ही इनोसेंट और प्यारे लग रहे हैं तस्वीरें में. कुणाल ने भी 'द फन विद माय फनी…' कहते हुए सोहा को अपने गोद में ले के शरारती अंदाज़ में वैलेंटाइन की मुबारकबाद दी.

Soha Ali Khan and Kunal Khemu
Soha Ali Khan and Kunal Khemu


ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के साथ प्यारी तस्वीर साथ में हार्ट शेप में चॉकलेट का केक भी शेयर किया, जिसमें आई लव यू लिखा हुआ था. उन्होंने अपना सारा प्यार अपनी बिटिया पर लुटाते हुए इस प्यार के दिन को प्यार भरे रंग में मनाया.

Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya
Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya

माही विज ने भी अपनी बेटी तारा के प्यारी-सी तस्वीरें शेयर की और उसे अपना प्यार और दुनिया बताया. कुछ इसी तरह आमिर अली ने भी अपने बच्चे के साथ तस्वीर शेयर कर अपनी मोहब्बत का इज़हार किया. नेहा कक्कड़, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पुलकित सम्राट, भाग्यश्री आदि काफ़ी हस्तियों और फिल्म स्टार ने अपने बच्चों, माता-पिता और अपनों के साथ की तस्वीर साझा करते हुए उनके प्रति अपने प्यार को जताया.

Celebs Valentine's Day 2021

सुधांशु पांडे, जिन्हें अनुपमा सीरियल में लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मां की तस्वीर के साथ कहा कि वो ही मेरी दुनिया और मेरा सब कुछ. उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनकी मां ने नई फोटो नहीं लेने दी, इसलिए उन्होंने उनकी पुरानी तस्वीर शेयर की.

Celebs Valentine's Day 2021

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने भी ख़ूबसूरत अंदाज़ में एक फोटो सेशन की सीरीज़ सोशल मीडिया में शेयर करते हुए अपने प्यार का इज़हार किया. दोनों बहुत ही ख़ूबसूरत और प्यारे लग रहे थे. आज उन्होंने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह भी मनाई. इसके भी रोमांटिक फोटो शेयर किए.

Celebs Valentine's Day 2021

माधुरी दीक्षित का कहना है कि हमें प्यार हमेशा सेलिब्रेट करना चाहिए. उन्होंने अपने डॉक्टर पति श्रीराम नेने के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपने प्यार का इज़हार किया.

Celebs Valentine's Day 2021

सारा अली खान ने अपने वर्कआउट करते वीडियो के साथ इस बात पर ज़ोर दिया कि हमें ख़ुद से भी प्यार ज़रूर करना चाहिए. उनका यह वीडियो लोगों को ख़ूब पसंद आया.

इस तरह से तमाम सिलेब्रिटी ने अपने-अपने अंदाज़ और तरीक़े से इस ख़ास लव डे को मनाया. अपनों और परिवार के साथ अपने प्यार और केयर को दर्शाया. आइए उन सभी की प्यार भरी तस्वीरें देखते हैं.

Celebs Valentine's Day 2021
Celebs Valentine's Day 2021
sidharth malhotra
Celebs Valentine's Day 2021


यह भी पढ़ें: एक साल की हुईं समीशा, मॉमी शिल्पा शेट्टी ने बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर शेयर किया ये क्यूट वीडियो (Shilpa Shetty Shares a Cute Video of Daughter Samisha on Her First Birthday)

Share this article