बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नीति मोहन और उनके पति निहार पांड्या आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी इस कपल के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन उन्होंने एक गुड न्यूज़ अपने फैन्स के साथ शेयर की है. जी हां, नीति मोहन और निहार पांड्या अब जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. उनके घर जल्दी ही किलकारी गूंजने वाली है और इस कपल ने बेहद खास अंदाज़ में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.
कपल ने अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज़ के साथ सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह गुड न्यूज़ दी है. इन तस्वीरों में नीति बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और दोनों के चेहरे की खुशी यह बयां कर रही है कि वो अपने नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए कितने बेताब हैं. यह भी पढ़ें: एक साल की हुईं समीशा, मॉमी शिल्पा शेट्टी ने बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर शेयर किया ये क्यूट वीडियो (Shilpa Shetty Shares a Cute Video of Daughter Samisha on Her First Birthday)
बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने आज यानी 15 फरवरी 2021 को अपनी सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर कुछ तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है और अपने प्रेग्नेंट होने की खबर फैन्स के साथ शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- '1+1= 3, होने वाले मम्मी-पापा. इससे अच्छा क्या दिन क्या हो सकता था, जब हमारी सेकेंड एनिवर्सरी है.'
आपको बता दें कि 41 वर्षीय नीति मोहन पहली बार मां बनने वाली हैं और पहली बार मां बनने का एहसास सबसे जुदा होता है. तस्वीरों में वो अपने पति निहार पांड्या के साथ समंदर किनारे पोज़ देती नज़र आ रही हैं. नीति ने जहां पीले रंग की लूज ड्रेस पहनी है तो वहीं निहार लाइट पिंक कलर के शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों तीन उंगलियां दिखाते हुए पोज़ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में निहार अपनी वाइफ नीति के बेबी बंप को किस कर रहे हैं.
सेकेंड एनिवर्सरी पर शेयर की गई इन तस्वीरों में नीति और निहार के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की बेताबी व खुशी दोनों ही साफ झलक रही है. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने अपनी सोशल मीडिया फैमिली के साथ यह खुशखबरी साझा की है कि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. ऐसे में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट का उनका यह अंदाज़ फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स लाइक्स व कमेंट्स के ज़रिए उन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
नीति मोहन ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सॉन्ग 'इश्क वाला लव' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे विशाल शेखर ने संगीतबद्ध किया था. इसके बाद नीति ने फिल्म 'जब तक है जान' का हिट सॉन्ग 'जिया रे' को अपनी सुरीली आवाज़ में गाया था. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के कई हिट गाने गाए हैं. नीति ने जहां सिंगिंग में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है तो वहीं उनकी बहनें शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन डांस के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखती हैं.
गौरतलब है कि नीति मोहन और एक्टर निहार पांड्या ने 15 फरवरी 2019 को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शादी रचाई थी. दोनों ने पारंपरिक रीति-रिवाज़ के अनुसार सात फेरे लिए थे और शादी में उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: सिंगर नेहा कक्कड़ को ‘वैलेंटाइन डे’ पर मिला सरप्राइज़, पति रोहनप्रीत ने अपने हाथ पर बनवाया खास टैटू (Singer Neha Kakkar Got Surprise on Valentine’s Day, Husband Rohanpreet Make Special Tattoo on His Arm)
हालांकि शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था. शादी के बाद अक्सर दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करते हैं और अब उन्होंने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है.