Close

सिंगर नेहा कक्कड़ को ‘वैलेंटाइन डे’ पर मिला सरप्राइज़, पति रोहनप्रीत ने अपने हाथ पर बनवाया खास टैटू (Singer Neha Kakkar Got Surprise on Valentine’s Day, Husband Rohanpreet Make Special Tattoo on His Arm)

आज यानी 14 फरवरी को दुनिया भर के कपल्स 'वैलेंटाइन डे' सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्यार के खास पर्व वैलेंटाइन डे पर लवर्स अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज़ की मदद लेते हैं. आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी कपल्स भी वैलेंटाइन डे को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इन सेलिब्रिटी कपल्स में से एक है सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह. जी हां, वैलेंटाइन डे पर रोहनप्रीत ने वाइफ नेहा को खास सरप्राइज़ दिया है. उन्होंने अपने हाथ पर एक स्पेशल टैटू बनवाया है, जिसे देखकर नेहा काफी इमोशनल हो गईं.

नेहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रोहनप्रीत के हाथ पर खास टैटू नज़र आ रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोहनप्रीत ने अपनी वाइफ नेहा का नाम लिखवाया है. उन्होंने अपने हाथ पर 'Nehu’s Man’ लिखवाया है. इसके साथ ही टैटू में एक छोटा सा दिल भी बना हुआ है, जिसे रोहनप्रीत ने दोनों के प्यार के प्रतीक के तौर पर बनवाया है. शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे पर नेहा इतना खूबसूरत सरप्राइज़ पाकर बेहद खुश हैं.

Neha Kakkar and Rohanpreet
Photo Credits: Instagram

नेहा ने वैलेंटाइन डे पर इन तस्वीरों के शेयर करके प्यारा कैप्शन भी लिखा है, जिसे देखकर आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि नेहा टैटू को देखकर कितनी खुश हैं. नेहा ने कैप्शन में लिखा है- 'मेरे वैलेंटाइन ने मुझे सबसे बेस्ट गिफ्ट दिया है. इतना प्यार बेबी??? मैंने उनसे पूछा था कि बेबी दर्द हुआ होगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि बिल्कुल भी नहीं. मैं आपका गाना गा रहा था. हां, आप ‘Nehu's Man’ हैं और मैं भी हमेशा आपकी रहूंगी. मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे…' यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ वैलेंटाइन डे वेकेशन पर निकली आंकिता लोखंडे, शेयर की तस्वीरें और वीडियोज़ (Ankita Lokhande Set Out On A Valentine’s Day Vacation With Boyfriend Vicky Jain, Shares Photos And Videos)

वहीं रोहनप्रीत ने भी इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन लिखा है- 'मेरे प्यार को हैप्पी वैलेंटाइन डे! आपके लिए ये छोटा सा गिफ्ट. मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब भी मैं अपनी कलाई पर आपका नाम देखता हूं, मुझे काफी अच्छा महसूस होता है. आपने कहा कि ये टैटू आपके लिए गिफ्ट है, लेकिन यह गिफ्ट मुझे अपने लिए लग रहा है, क्योंकि मेरे शरीर पर आपके नाम का टैटू होना किसी तोहफे से कम नहीं है. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं ‘Nehu's Man’ हूं. मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं मेरी रानी. हैप्पी वैलेंटाइन डे.'

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोहनप्रीत अपने हाथ पर बने टैटू को दिखा रहे हैं और नेहा उसे देखकर खुशी से मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं. नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे को हग करते और एक-दूजे की आंखों में खोए हुए भी नज़र आ रहे हैं. वैलेंटाइन डे पर शेयर की गई इन तस्वीरों में रोहनप्रीत और नेहा के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही है और दोनों एक-दूजे के साथ काफी रोमांटिक मूड़ में नज़र आ रहे हैं. कपल की इन रोमांटिक तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए नेहा-रोहनप्रीत पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Neha Kakkar and Rohanpreet
Photo Credits: Instagram
Neha Kakkar and Rohanpreet
Photo Credits: Instagram

नेहा और रोहनप्रीत की क्यूट लव स्टोरी के बारे में बात करें तो उनकी मुलाकात 'नेहू दा व्याह' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. बताया जाता है कि जब रोहनप्रीत ने नेहा को प्रपोज़ किया था तब नेहा ने यह कहकर उनके प्रपोज़ल को रिजेक्ट कर दिया था कि वह अब सीधे शादी करना चाहती हैं. नेहा की बात सुनकर रोहनप्रीत ने शादी करने के लिए हां कर दी. इसके बाद दोनों ने 24 अक्टूबर 2020 को भव्य शादी समारोह के दौरान शादी की. यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे स्पेशल: सदाबहार है बॉलीवुड की ये रोमांटिक जोड़ियां, लवर्स बी-टाउन के इन कपल्स को मानते हैं अपना आदर्श (Valentine’s Day Special: These Most Romantic Couples of Bollywood are Ideal For Lovers)

Neha Kakkar and Rohanpreet
Photo Credits: Instagram
Neha Kakkar and Rohanpreet
Photo Credits: Instagram

पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार, दोनों की शादी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई थी, फिर उसी दिन देर रात दोनों ने हिंदू परंपरा के मुताबिक सात फेरे लिए और सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गए. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. शादी के बाद से नेहा और रोहनप्रीत अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करते हैं और फैन्स भी इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते हैं.

Share this article