Close

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने शेयर किया अपना लेटेस्ट डांस वीडियो, जिसे देखकर फैन्स ने कहा ये…(Bollywood Actress Zareen Khan’s Dance Video Of Shudh Kathak Tihaai Will Leave You Mesmerised)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का लेटेस्ट डांस वीडियो 'शुद्ध कथक तिहाई' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ज़रीन खान ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनका ये डांस वीडियो देखकर जरीन खान के फैन्स उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.

Zareen Khan

अभिनेत्री जरीन खान बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिव हैं. इसके अलावा जरीन खान सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. जरीन खान अकसर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब जरीन खान ने फिर से अपना लेटेस्ट डांस वीडियो 'शुद्ध कथक तिहाई' इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया है और उनका ये वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. जरीन खान के फैन्स उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. जरीन के फैन्स उन्हें ऑसम, वेरी नाइस आदि कमेंट्स करके उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.

Zareen Khan

जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप में से जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए बता रही हूं कि मुझे अलग-अलग डांस फॉर्म सीखना पसंद है. मैंने अपना नाट्यशास्त्र भरत नाट्यम में किया, मैं इसे 8 वर्षों तक सीखती रही. मैंने थोड़ा-बहुत बैले डांस भी सीखा है. कथक वह डांस फॉर्म है जिसे मैं हमेशा सीखना चाहती थी. यह एक डांस फॉर्म है जो भरत नाट्यम से पूरी तरह से विपरीत है, ये नाजुक है. यहां इस शुध तिहाई वीडियो के साथ कथक सीखने की मेरी यात्रा की शुरुआत हुई है… मेरे साथ इतना धैर्य रखने के लिए मेरे अद्भुत शिक्षक कुमार शर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं इस तरह के और अधिक डांस वीडियो कर रही हूं, ताकि आप इन्हें देखते रहें. मुझे कमेंट्स करके अपनी राय बताएं.' आप भी देखिए जरीन खान का ये लेटेस्ट डांस वीडियो:

ख़ास बात ये है की डांस एक्सपर्ट कुमार शर्मा के सहयोग से जरीन ने केवल दो डांस सेशंस में ही कथक की कला सीख ली. कथक के पारंपरिक नृत्य रूप को सीखने के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि डांस एक्सपर्ट ही इसे इतनी सहजता से हासिल कर पाते हैं. लेकिन जरीन ने अपनी मेहनत और टैलेंट से ऐसा कर दिखाया. सही पोश्चर से लेकर इंटेंस फुट टैपिंग स्किल और एक सुंदर एथनिक ऑउटफिट तक, जरीन खान ने निश्चित रूप से अपने वीडियो में उम्दा परफॉरमेंस दी है.

Zareen Khan

Share this article