बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस 14' अब अपने आखिरी दौर में है. आए दिन बिग बॉस के घर में नया कुछ देखने को मिल रहा है, लेकिन इस शो में टीवी की संस्कारी बहु रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला खूब सूर्खियों में हैं. खबर है कि कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन के तौर पर उनके एक करीबी जल्द ही शो में एंट्री लेने वाले हैं, जिनमें रूबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक का नाम भी शामिल है. जी हां, ज्योतिका जल्द ही अपनी बहन की कनेक्शन के तौर पर शो में एंट्री लेने वाली हैं, लेकिन इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान ज्योतिका ने बहन रूबीना और अभिनव शुक्ला के तलाक पर फैमिली के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया है.
ज्योतिका ने बताया कि जब रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के तलाक की खबर फैमिली तक पहुंची तो उनका कैसा रिएक्शन था? ज्योतिका ने एक लीडिंग एंटरटनमेंट पोर्टल के साथ इंटरव्यू के दौरान रूबीना और अभिनव के तलाक पर दोनों की फैमिली के रिएक्शन के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि रूबीना और अभिनव की मैरिड लाइफ जब अच्छी नहीं चल रही थी उसी दौरान शो का एक प्रोमो सामने आया था, इस प्रोमो को देखने के बाद लोग उन्हें मैसेज करने लगे थे. लोग मैसेज करके सिर्फ यही सवाल पूछ रहे थे कि क्या रूबीना और अभिनव तलाक ले रहे हैं? यह भी पढ़ें: Big बॉस 14: रुबीना दिलैक ने माना, था गर्म मिज़ाज, इसी वजह से पैरेंट्स से थे रिश्ते ख़राब, ब्रेकअप भी हुआ, आते थे आत्महत्या के ख़्याल! (BB14: Rubina Dilaik Reveals About Her Suicidal Tendencies And Temperament Issues)
ज्योतिका की मानें तो शुरुआत में उन्हें यह समझ नहीं आया कि लोग उन्हें इस तरह के मैसेज क्यों कर रहे हैं और यह सवाल क्यों पूछ रहे हैं कि क्या रूबीना और अभिनव तलाक ले रहे हैं, लेकिन जब उन्होंने खुद प्रोमो देखा तो उनकी हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा और प्रोमो को देखकर वो बहुत चौंक गई थीं.
ज्योतिका ने आगे बताया कि जब पूरी फैमिली ने यह एपिसोड देखा तो घर में सन्नाटा पसर गया. शो में तलाक की बात सुनकर मैं और मेरी मां रोने लगीं. हम बस एक-दूसरे को देख रहे थे, हमारी आंखों से आंसू निकल रहे थे, लेकिन जुबान से एक शब्द भी नहीं निकल पा रहा था. हालांकि रूबीना की मां ने इस बात पर खुशी भी ज़ाहिर की कि भले ही दोनों के बीच समस्याएं चल रही हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वो अब भी एक साथ हैं.
रूबीना की मां ने ज्योतिका को बताया कि उन्होंने अपने तरीके बदल लिए हैं और उनके रिश्ते हर गुज़रते दिन के साथ बेहतर होते जा रहे हैं. हालांकि तलाक की बात के बाद रूबीना की फैमिली ने अभिनव के माता-पिता से इस मसले पर बात की और उन्हें सब कुछ बताया. ज्योतिका आगे बताती हैं कि अब जब हम दोनों को एक साथ खुश देखते हैं तो हमें बहुत अच्छा महसूस होता है. यह भी पढ़ें: Big Boss 14: रूबीना दिलैक के तेवर से चैनल भी है ख़ासा परेशान, सीईओ राज नायक के ट्वीट ने दिया ऐसा ही इशारा! (Strong Women Don’t Have Attitudes… Raj Nayak Exposes Rubina Dilaik?)
गौरतलब है कि रूबीना दिलैक टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 'छोटी बहू', 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' जैसे सीरियल्स में अपनी दमदार अदायगी से लाखों दर्शकों का दिल जीता है. 'बिग बॉस 14' में भी रूबीना को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में रूबीना का गेम हो या फिर घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स से उनकी लड़ाई, फैन्स उनके हर एक्शन को एन्जॉय कर रहे हैं. बहरहाल, 9 फरवरी को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में ज्योतिका अपनी बहन रूबीना के कनेक्शन के तौर पर शो में क्या करने वाली हैं यह देखना दिलचस्प होगा.