अगर आप रोज़ एक ही हेयर स्टाइल बनाकर बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हम यहां ले आए हैं आपके लिए 25 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स और उन्हें बनाने का स्टेप बाय स्टेप ईज़ी तरीका भी. तो आप भी हर रोज़ नई हेयर स्टाइल ट्राई करें.
- सागर बन
- साइड पार्टिंग करें. दोनों तरफ़ आगे से बालों का एक सेक्शन लेकर वन साइडेड सागर चोटी बनाएं. चोटी कान के पीछे तक बनाएं.
- पीछे के बालों का बन बना लें.
- दाहिनी तरफ़ की चोटी को बन पर गोलाई में लपेट लें. बाईं तरफ़ की चोटी को बन के ऊपर ख़ूबसूरती से रखकर पिनअप कर लें.
2. टॉप रोल्स
- आगे से बाल का एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों की पोनीटेल बना लें.
- पोनी के बाल से छोटे-छोटे सेक्शन लेकर रोल्स बनाकर टॉप पर पिनअप करते जाएं.
- आगे साइड पार्टिंग करके बाल को ट्विस्ट करते हुए बन के पास पिनअप करें.
3. ट्रेडिशनल लुक
- आगे से बालों का दो सेक्शन लें.
- दोनों सेक्शन के बालों की वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- पीछे के बाल का बन बना लें.
- दोनों सागर चोटी को बन पर लपेटकर बन को कवर कर लें.
4. ट्विस्टेड स्टाइल
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को तीन सेक्शन में बांटें.
- आगे के सेक्शन से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए फ्रेंच ट्विस्ट बना लें. एक कान से शुरू करते हुए दूसरे कान तक ट्विस्टेट चोटी बनाएं.
- बीच और पीछे के सेक्शन से भी इसी तरह चोटी बना लें.
- अब तीनों सेक्शन के बालों को बाएं कान के पास लाकर बन बना लें.
5. टॉप स्टाइल
- आगे और पीछे से बालों का सेक्शन छोड़कर सेंटर के बालों का हाई बन बना लें.
- आगे के बालों को दाहिने साइड ले आएं. हल्का-सा पफ बनाएं और रिंग बनाकर बन के ऊपर पिनअप कर लें.
- पीछे के बालों को दो सेक्शन में बांटें. दाहिने तरफ़ के बालों को पीछे बन पर बाईं तरफ़ पिअनप कर लें और बाएं तरफ़ के बाल को दाहिनी तरफ़. इससे पीछे क्रिसक्रॉस जैसा बन जाएगा.
6. स्टाइल आइकॉन
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
- पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं.
- पोनी के बाल को बैक कॉम्बिंग करके अपटर्न करते हुए पिनअप कर लें. इससे बन जैसा लुक आ जाएगा.
- अब आगे बीच में मांग निकालकर दोनों तरफ़ के बाल के तीन-तीन सेक्शन करें.
- हर सेक्शन को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए और फिंगर रोल्स बनाकर पफ के पास पिनअप करते जाएं.
7. फ्रेंच रोल विद ट्विस्ट
- आगे से बाल का एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों को ट्विस्ट करते हुए फ्रेंच रोल बना लें.
- रोल बड़ा बनाना चाहती हैं, तो हेयर स्टफिंग यूज़ करें.
- आगे के छोड़े हुए बाल को ट्विस्ट करें और उसके किनारे का फिंगर रोल या रिंग्स बनाकर फ्रेंच रोल के टॉप पर पिनअप कर लें.
8. फ्लावर ब्यूटी
- एक कान से शुरू करते हुए सागर चोटी बनाएं.
- सागर चोटी आगे और पीछे के बाल लेते हुए बनाएं.
- कान तक सागर चोटी गूंथने के बाद पूरी चोटी सादी ही बनाएं या खजूर चोटी बनाएं.
- छोटे-छोटे फूलों से डेकोरेट कर लें.
9. फैमिली ओकेज़न
- कान से कान तक मांग निकालकर चित्रानुसार फ्रंट वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- टॉप के बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और हल्का-सा पफ देते हुए पीछे पिनअप कर लें.
- पूरे बालों की चोटी बनाएं और बन बनाकर पिनअप कर लें.
- आगे की चोटी को भी बन पर लपेट लें.
10. मल्टीपल रोल्स
- बालों को टोंग कर लें. अगर आपके पास टोंग नहीं है, तो बालों के
छोटे-छोटे सेक्शन लेकर रोल्स बनाकर पिन से सेक्योर करके थोड़ी देर छोड़ दें.
- अब आगे तीन रोल्स बनाकर पिनअप कर लें.
- पीछे भी चित्रानुसार रोल्स बनाकर पिनअप करें.
- आगे से दो-दो सेक्शन लेकर रिंग्स बनाकर टॉप पर पिनअप कर लें.
11. फॉर स्पेशल ओकेज़न
- साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें.
- दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं.
- पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें.
- फूलों से सजाएं.
12. रेड कारपेट लुक
- आगे और पीछे से बालों का एक सेक्शन छोड़कर बालों को बैक कॉम्बिंग करें.
- टॉप पर बड़ा-सा बन बना लें. अगर आपके बाल बड़े नहीं हैं, तो आप आर्टिफिशियल बन लगाकर अपने बालों से उसे कवर कर सकती हैं.
- अब साइड पार्टिंग करें और बालों को ट्विस्ट करते हुए बन पर पिनअप
कर लें.
- पीछे के बालों को भी ट्विस्ट कर लें या चोटी बना लें और बन पर पिनअप कर लें
13. फ्रंट ट्विस्ट
- एक कान से शुरू करते हुए दूसरे कान तक ट्विस्टेड सागर चोटी बनाएं.
- पीछे के बाल को बैक कॉम्बिंग करते हुए हाई बन बनाएं.
- चोटी को बन के चारों तरफ़ रैप कर लें.
- डायमंड्स से डेकोरेट कर लें.
14. मेसी बन
- आगे से बालों का दो सेक्शन अलग करें.
- जिस तरह सागर चोटी बनाते हैं, उसी तरह एक सेक्शन से ट्विस्टेड चोटी बनाएं.
- दूसरे सेक्शन की भी ट्विस्टेड चोटी बनाएं.
- पीछे के बालों का भी ट्विस्टेड सागर चोटी बनाएं.
- अब पूरे बालों को दाहिने कान के पास लाकर मेसी बन बना लें.
- चोटी के बालों की रिंग्स बनाकर बन पर पिनअप कर लें.
15. कॉलेज टाइम
- पूरे बालों को अच्छी तरह कॉम्ब कर लें.
- बीच-बीच में से बाल का पतला-पतला सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें.
- बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें.
- ये क्विक स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों पर ख़ूबसूरत लगती है.
16. इवनिंग स्टाइल
- आगे बालों का एक पतला-सा सेक्शन लेकर बीच में मांग निकालकर दो पतली चोटियां बना लें.
- पूरे बालों की लूज़ सागर चोटी बनाएं.
- आगे की चोटियों को भी साथ में लेकर चोटी बनाएं.
- नीचे फ्रेंच चोटी बनाकर टर्न करके पिनअप कर लें.
17. प्रिंसेस लुक
- आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें.
- इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें.
- अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें.
- चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें.
18. साइड बन
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
- अब दाएं साइड मांग निकालकर वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- पीछे के पूरे बालों को बाएं कान के पास लाकर बन बनाएं.
- आगे के बालों की फ्रेंच चोटी बनाकर बन पर लपेट दें.
19. फॉर यंग गर्ल्स
- आगे से बालों का एक सेक्शन अलग करें. इसे बैक कॉम्बिंग करके पफ बनाएं.
- दोनों कान के पास से बालों का एक सेक्शन लेकर लूज़ वन साइड सागर चोटी बनाएं.
- नीचे की फ्रेंच चोटी बनाएं.
20. नॉटेड रिंग्स
- दोनों साइड से कान के पास से बाल के पतले-पतले दो सेक्शन लें.
- बाल के सेक्शन को पकड़कर दूसरे सेक्शन से नॉट जैसा बनाते जाएं. इससे रिंग्स जैसा लुक आएगा.
- दूसरी तरफ़ भी ऐसे ही नॉट्स बनाएं.
- दोनों तरफ़ के बालों को पीछे एक साथ करके पिनअप कर लें. बाकी के बालों को ऐसे ही छोड़ दें.
21. हाई बन
- कान से कान तक मांग निकालकर बाल को दो सेक्शन में बांटें.
- अब आगे के बाल के चार सेक्शन करें और हर सेक्शन की सागर चोटी बनाएं.
- पीछे के पूरे बालों का हाई बन बना लें.
- अब आगे के चारों सेक्शन को एक साथ कर लें और लूज़ वन साइड सागर चोटी बनाएं.
- इससे बन को अच्छी तरह कवर करके पिनअप कर लें.
- चोटी को चित्रानुसार थोड़ा स्प्रेड कर लें.
22. ट्रेंडी लुक
- आगे से बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटें.
- हर सेक्शन की बैक कॉम्बिंग करके हल्का-सा पफ बनाएं और रोल्स या रिंग्स बनाते हुए टॉप पर ही पिनअप करते जाएं.
- कान के पास से बाल का एक छोटा-सा सेक्शन लेकर उसकी ट्विस्टेड चोटी बनाएं.
- पूरे बालों की साइड पोनीटेल बनाएं. ट्विस्टेड चोटी को यूं ही छोड़ दें. आप चाहें तो इसे पोनी पर लपेट भी सकती हैं.
23. क्विक स्टाइल
- कान से कान तक मांग निकालकर आगे का सेक्शन अलग करेें.
- बीच मे मांग निकालकर दोनों तरफ़ सागर चोटी बनाएं. चोटी पीछे तक बनाएं.
- पीछे दोनों चोटी के बालों को एक साथ करके फ्रेंच चोटी बनाएं. हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट करें.
24. फैशनिस्टा
- कान के पास बाल का एक सेक्शन लेकर बन बना लें.
- आगे के बाल को बैक कॉम्बिंग करके हाई लुक देते हुए रोल बनाकर पिनअप कर लें.
- साइड के बाल से फिंगर रोल बनाकर बन के ऊपर
पिनअप करें.
- अब बाकी के बाल के कई सेक्शन्स करें. हर सेक्शन के बाल को बैक कॉम्बिंग करें.
- कुछ सेक्शन के रोल्स, तो कुछ के रिंग्स बनाते हुए बन पर पिनअप करते जाएं.
- स्प्रे से रोल्स को सेट कर दें.
25. ब्यूटी क्वीन
- आगे से बालों का एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों की टॉप पर पोनीटेल बना लें.
- अब पोनी के बालों के सेक्शन्स करें.
- हर सेक्शन के रोल बनाएं और टॉप पर पिनअप करते जाएं.
- आगे से बाल को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप करें.