बिग बॉस के हाल ही के प्रोमो में ऐसी लड़ाई देखी जा सकती है जो काफ़ी डरानेवाली है. ये लड़ाई देवोलीना भट्टाचार्य और अर्शी खान के बीच होती है, जिसमें अर्शी देवो को इतना उकसाती है कि देवो कहने लगती है कि तुझे दो थप्पड़ मार के जाऊँगी यहां से. कहा जा रहा है कि अर्शी देवो के परिवार पर कुछ कमेंट करती हैं जिसके बाद देवो इतना भड़क जाती हैं कि किचन की प्लेट्स ज़ोर-ज़ोर से ज़मीन पर पटक कर तोड़ने लगती हैं.
देवो का ये आक्रामक रूप देखकर सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं, सभी मिलकर देवो को कंट्रोल भी करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो बार-बार बिग बॉस का नाम चिल्लाती रहती हैं और कन्फ़ेशन रूम में बुलाने की बात पर अड़ी रहती हैं.
वो कहती हैं कि इसने ऐसा कहा कैसे, इसने मेरे घर के लिए बोला और वो काफ़ी रोने-चिल्लाने लगती हैं. उनका ये उग्र रूप देख अर्शी भी डर जाती हैं और वो घर से बाहर गार्डन में आ जाती हैं लेकिन देवो उनके पीछे पीछे जाकर उनके मुंह में कुछ डालती हैं पर अर्शी मुंह नहीं खोलतीं तो देवो खाना नीचे गिराने लगती हैं.
इतना ही नहीं देवो इससे पहले राखी की साइड लेते हुए अभिनव को भी समझाती दिखी थीं और रूबीना से भी पंगा लिया. देवों रूबीना को कहती दिखी कि तुम ग़लत का साथ दे रही हो और ऐसा करके तुम सच्चाई की मूर्ती नहीं लग रहीं.
Photo Courtesy Instagram (All Photos)