"पापा, ये लीजिए कॉफी… आपको चाय से एसिडिटी होती है ना.." मिनी मुस्कुराते हुए बोली.
मैं चौंक गया, इसको कैसे पता चला?
मिनी मेरे कान में फुसफुसाई, "टेलिपैथी होती है पापा, आप हार गए… निकालिए सौ रुपए!"
"बेटा, ये पलाजो क्या होता है?" मैंने मिनी के बालों में तेल लगाते हुए पूछा!
"पलाजो नहीं पापा… प्लाज़ो… अरे वो ढीला-ढीला पैजामा जैसा, ये देखिए…" वो फोन में फोटो दिखाते हुए बोली.
मिनी, मेरी बिटिया, मेरी दोस्त, मेरी दुनिया… हम इधर-उधर की बातें करते, खेलते, बहस भी हो जाती…
"पापा, आप उस दिन क्या कह रहे थे, टेलिपैथी के बारे में..?
"यही कि बकवास है बिल्कुल, ऐसा कैसे हो सकता है? मैं नहीं मानता… बिना बताए दूसरा हमारे मन की बात जान ले, वाह!.."
"अरे, होता है पापा… तो लगी शर्त सौ-सौ रुपए की, आप हार गए तो रुपए देने होंगे… हैं पापा, पक्का ना…"
इतवार की शाम कुछ दोस्त सपरिवार आए हुए थे, बातें चल रही थीं. हल्की ठंड थी, अदरकवाली चाय की मांग होने लगी, "अरे शारदा, चाय पिलाओ बढ़िया अदरकवाली…" मैंने पत्नी को आवाज़ दी.
हालांकि मेरा मन कर रहा था कि एक कप काॅफी मिल जाए, तो आनंद आ जाए… सबकी चाय आ गई, मुझे छोड़कर…
"अरे भाई, हमें नहीं मिलेगी क्या चाय?" मैं झल्लाकर बोला!
"पापा, ये लीजिए कॉफी… आपको चाय से एसिडिटी होती है ना.." मिनी मुस्कुराते हुए बोली.
मैं चौंक गया, इसको कैसे पता चला?
मिनी मेरे कान में फुसफुसाई, "टेलिपैथी होती है पापा, आप हार गए… निकालिए सौ रुपए!"
यह भी पढ़ें: बच्चे को ज़रूर सिखाएं ये बातें (Important Things You Must Teach Your Child)
समय कैसे उड़ जाता है… घर मेहमानों से भरा हुआ था, अगले दिन मिनी की शादी थी! मन बहुत बेचैन था… बिटिया चली जाएगी, मेरी चिड़िया, मेरा आंगन छोड़ कर उड़ जाएगी… बार-बार आंखें पोंछता था, फिर भर आती थीं. रात का खाना हो चुका था. मिनी अपने कमरे में थी. सहेलियां गाने गा रही थीं. उसे छेड़ रही थीं… शारदा बहुत व्यस्त थी, मैं सोने का बहाना करके अपने कमरे में आ गया. कुर्सी को देखते ही फिर मन भर आया… ऐसे ही यहीं बैठकर बालों में तेल लगवाया करती थी… कुर्सी पर बैठे-बैठे ही पता नहीं कब आंख लग गई!
अचानक लगा कोई बगल में है, देखा मिनी एक कटोरी लिए खड़ी थी, "पापा, थोड़ा-सा तेल लगा दीजिए बालों में, बहुत तेज सिरदर्द हो रहा है…"
मेरी आंखों से टप-टप आंसू गिरने लगे… आज मैं फिर बिटिया से शर्त हार गया था.
अधिक कहानी/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां पर क्लिक करें – SHORT STORIES