Close

4 बेस्ट ब्राइडल मेकअप: मेहंदी-संगीत-वेडिंग सेरेमनी-रिसेप्शन पार्टी के लिए (4 Best Bridal Makeup For Mehendi-Sangeet-Wedding Ceremony-Reception Party)

वेडिंग सेरेमनी शादी का दिन यानी सजने-संवरने की घड़ी, ख़्वाबों के सच होने की बेला, किसी की मुहब्बत के एहसास में भीग जाने का मौसम क़रीब है... तो क्यों न ज़िंदगी के इतने हसीन पल को और भी यादगार बनाया जाए. कैसा हो मेकअप? * पहले बेस मेकअप पूरा कर लें. *आईशैडो पिंक के साथ ब्राउन मिक्स करके लगाएं और गोल्डन शेड से हाइलाइट करें. * काजल और आईलाइनर डार्क रखें. काजल आंखों के किनारे पर भी लगाएं. मस्कारा भी थिक ही रखें. * ब्लशऑन पिंक या पीच मिक्स करके लगाएं. * लिपस्टिक भी रेड ही लगाएं और गोल्डन शेड से हाइलाइट करें. Bridal Makeup     मेहंदी की रस्म मेहंदी की रात यानी किसी की मुहब्बत के रंग में रंगने की रस्म... निखार तो यूं ही आ जाता है चेहरे पर. और अगर थोड़ा मेकअप भी कर लें, तो मुहब्बत के सारे रंग आपकी आंखों में ही नज़र आएंगे. कैसा हो मेकअप? * सबसे पहले ये तय कर लें कि आपको नेचुरल लुक रखना है या मेकअप लुक. * अगर नेचुरल लुक रखना है, तो बेस मेकअप, हल्का-सा काजल, आईशैडो और लिपस्टिक काफ़ी है आपके लुक को कंप्लीट करने के लिए. * अगर मेकअप लुक चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि आईज़ को हाइलाइट करें. * बेस मेकअप के बाद काजल, आईलाइनर, आईशैडो और मस्कारा से आई मेकअप को हाइलाइट करें. स्मोकी इफेक्ट भी अच्छा लगेगा. * आई मेकअप हैवी कर रही हैं, तो लिपस्टिक नेचुरल ही लगाएं. Bridal Makeup     संगीत नाइट संगीत की रात यानी गाना-बजाना, डांस-पार्टी की रात. इस रस्म में भी शादी से कम रौनक़ नहीं होती, इसलिए इस दिन के लिए भी आपका मेकअप ख़ास ही होना चाहिए. कैसा हो मेकअप? * बेस मेकअप करें. * आउटफिट से मैच करता हुआ आईशैडो अप्लाई करें और उसे ग्लिटर-शिमर से हाइलाइट करें. * काजल-आईलाइनर-मस्कारा लगाएं. * पिंक ब्लशऑन अप्लाई करें. * पिंक या पीच रंग की मैट लिपस्टिक अप्लाई करें. Bridal Makeup रिसेप्शन पार्टी शादी की रस्म पूरी होते ही दुल्हन के चेहरे पर तो वैसे ही मुहब्बत का नूर आ जाता है, लेकिन फिर भी रिसेप्शन के लिए ख़ास तैयारियां तो करनी ही होंगी, अपनी ख़ूबसूरती को ख़ास अंदाज़ में सजाना होगा, ताकि मेहमानों की नज़रों में आपके लिए बस तारी़फें ही तारी़फें हों. कैसा हो मेकअप? * पहले ये तय कर लें कि रिसेप्शन के लिए आपका लुक मॉडर्न होगा या ट्रेडिशनल. आजकल ज़्यादातर दुल्हनें रिसेप्शन के लिए मॉडर्न लुक ही पसंद करती हैं. * बेहतर होगा कि रिसेप्शन के लिए नेचुरल लुक सिलेक्ट करें. * बेस मेकअप करें. * पिंक शेड का आईशैडो अप्लाई करें. गोल्डन शेड से आंखों को हाइलाइट करें. * आईलाइनर, मस्कारा और काजल लगाएं. चाहें, तो स्मोकी आई मेकअप भी कर सकती हैं. * ब्लशऑन से चीक्स को हाइलाइट करें. * लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. Bridal Makeup

Share this article