हैप्पी बर्थडे सर जडेजा (Happy Birthday Sir Jadeja)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इंडियन क्रिकेट टीम के रॉकस्टार रविंद्र जड़ेजा को मेरी सहेली की पूरी टीम की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! गुजरात के जामनगर ज़िले में जन्मे जडेजा की कहानी बेहद रोचक है. जडेजा से वो टीम इंडिया के सर जडेजा बन गए हैं. टीम में उनकी मौजूदगी ही टीम को मज़बूती देती है. ये हैं टीम के बेस्ट ऑलराउंडर. इस स्पेशल डे पर आइए, जानते हैं इस रॉकस्टार की कुछ इंटरेस्टिंग बातें.
रविंद्र जडेजा के पिता चाहते थे कि वो आर्मी स्कूल में पढ़ें और आर्मी जॉइन करें.
जडेजा के पिता सिक्योरिटी गार्ड थे.
टीम इंडिया के इस सर को रॉकस्टार के नाम से भी जाना जाता है. उनको यह नाम ऑस्ट्रेलियन प्लेयर शेन वॉर्न ने दिया.
जडेजा जब टीनएज में थे तभी उनकी मां की डेथ हो गई.
क्रिकेट खेलने के अलावा जडेजा को घोड़ों का बहुत शौक़ है. रविंद्र के पास दो हॉर्स हैं. एक का नाम गंगा और दूसरे का केसर है.
राजकोट में जडेजा का एक रेस्टॉरेंट भी है. इसका नाम जद्दूस फूड फील्ड है.
जडेजा का लकी नंबर 12 है.
जडेजा को टीम इंडिया का बैंकर गेंदबाज़ कहा जाता है.