रूबीना की फ़ैन फ़ॉलोइंग तो कमाल की है और उनकी ख़ूबसूरती के चर्चे भी काफ़ी हैं लेकिन क्या आपने उनकी बहन ज्योतिका जिसको प्यार से नैना भी लगते हैं उन्हें देखा है? अगर आप बिग बॉस फ़ॉलो करते हैं तो ज़रूर देखा होगा क्योंकि फ़ैमिली टास्क में वो ही रूबीना को सपोर्ट करने आई थीं और उनके आते ही वो सुर्खियों में छा गई थी क्योंकि उनकी ख़ूबसूरती देख घर के भीतर भी और घर के बाहर भी लोगों का मन डोल गया था.
घर में हर कोई उनकी ख़ूबसूरती का क़ायल हो गया यह जिसपर रूबीना ने कहा था कि उनकी बहन घर में सबसे सुंदर हैं. अली गोनी ने तो नैना के जाने के बाद यहां तक कहा था कि यार नैना कभी कभी बात कर लिया करो.
इतना ही नहीं घर के बाहर भी ज्योतिका के काफ़ी चर्चे होते हैं, वो अक्सर अभिनव और रूबीना के सपोर्ट में ट्वीट्स करती रहती हैं और खबरों में छाई रहती हैं. कहा जाता है कि ज्योतिका ने फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है और वो यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें ट्रैवलिंग और कुकिंग का भी शौक़ है.
आप भी देखें उनकी तस्वीरें-
Photo Courtesy Instagram