'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस के घर में इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और शो खत्म होने के बाद भी यह जोड़ी लोगों की फेवरेट बनी हुई है. शहनाज और सिद्धार्थ के अफेयर की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. इतना ही नहीं फैन्स तो उनकी शादी तक के सपने बुनने लगे. 'बिग बॉस 13' के खत्म होने के बाद से ही फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शहनाज शादीशुदा महिला के लुक में दिखाई दे रही हैं.
वायरल फोटो में शहनाज के माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है. सिद्धार्थ के साथ शादीशुदा महिला के अवतार में शहनाज को देख हर कोई चौंक गया है और हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या शहनाज ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है? इस तस्वीर को शहनाज गिल के फैनपेज ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये किसने किया?
फोटो के साथ लिखे गए इस कैप्शन से साफ हो जाता है कि इस फोटो के साथ किसी ने शरारत की है और फेक तस्वीर बनाकर शेयर की है. हालांकि माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर सिद्धार्थ के साथ नज़र आ रही शहनाज गिल की इस फेक तस्वीर पर भी उनके चाहने वालों ने खूब प्यार बरसाया है. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा है कि ये एक-दूजे के लिए बने हैं.
आपको बता दें कि शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है. स्वभाव से चुलबुली शहनाज का शरारती अंदाज़ उनके फैन्स को खूब पसंद आता है. बिग बॉस के घर में भी शहनाज ने अपनी मासूमियत और शरारती अंदाज़ से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. वहीं बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती फैन्स को इतनी ज्यादा प्यारी लगी कि उन्होंने इनका नाम ही 'सिडनाज' रख दिया. दोनों के अफेयर की खबरें कई बार मीडिया में भी आ चुकी हैं, लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ऐसे में इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
बहरहाल, इंटरनेट पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ और शहनाज के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. हालांकि फैन्स को उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दोनों अपने रिश्ते पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगाएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दोनों का एक गाना 'शोना-शोना' रिलीज़ हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है.