आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए. फैन्स के साथ True Or False सेशन के दौरान आलिया ने अपने कई राज़ इस तरह खोले…
आजकल सेलिब्रिटीज़ अपने फैन्स के साथ कनेक्ट होने के लिए इंस्टाग्राम लाइव पर आते रहते हैं, जिससे उन्हें ये पता चल पाटा है कि उनके फैन्स उनके बारे में क्या सोचते हैं और उनसे क्या चाहते हैं. बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम लाइव पर आईं और उन्होंने अपने फैन्स के सवालों का खुलकर जवाब दिया. फैन्स के साथ True Or False सेशन के दौरान आलिया भट्ट ने अपने कई राज़ भी खोले.
क्या आपकी शॉपिंग करना पसंद है?
आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि क्या उन्हें शॉपिंग करना पसंद है, तो आलिया ने बताया कि उन्हें शॉपिंग करना पसंद नहीं है. यदि आप आलिया को किसी स्टोर में ले जाएंगे, तो वो कन्फ्यूज़ हो जाएंगी और स्टोर से जल्दी ही बाहर आ जाएंगी. आलिया ने कहा, ऑनलाइन शॉपिंग ने मेरे लिए कई चीज़ें बदल दी हैं, यानी आलिया को ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा पसंद है.
क्या आप रोज़ वर्कआउट करती हैं?
आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि क्या वो रोज़ वर्कआउट करती हैं, तो आलिया ने कहा, "ये गलत है, मैं रोज़ वर्कआउट नहीं करती. आपको रोज़ वर्कआउट नहीं करना चाहिए. हफ्ते में 5-6 दिन वर्कआउट करना काफी है.
क्या आपको आलू और चॉकलेट पसंद हैं?
जब आलिया भट्ट से ये पूछा गया कि क्या उन्हें आलू और चॉकलेट पसंद हैं, तो आलिया ने झट से कहा, "ये सच है, मुझे आलू और चॉकलेट बहुत पसंद हैं.
क्या आपको इंडियन फूड पसंद है?
आलिया भट्ट से जब ये पूछा गया कि क्या उन्हें इंडियन फूड पसंद है, तो आलिया ने जवाब दिया, "हां, मुझे घर का बना इंडियन फूड पसंद है. घर का बना खाना बेस्ट होता है, उसकी बराबरी किसी और फ़ूड से नहीं की जा सकती.
क्या आपको आपके फैन्स पसंद हैं?
आलिया भट्ट से जब ये पूछा गया कि क्या उन्हें उनके फैन्स पसंद हैं, तो आलिया ने ख़ुशी से सिर हिलाते हुए 'हां' में जवाब दिया.
आपको कैट्स पसंद हैं या डॉग्स?
इसके जवाब में आलिया भट्ट ने कहा मुझे कैट्स पसंद हैं, क्योंकि मेरे पास कैट्स हैं और मुझे डॉग्स भी पसंद हैं, क्योंकि मेरे पास डॉग्स भी हैं.
क्या आप अपना ब्रेकफास्ट स्किप करती हैं?
आलिया भट्ट से जब ये पूछा गया कि क्या वो अपना ब्रेकफास्ट स्किप करती हैं, तो इसके जवाब में आलिया ने कहा, "नहीं, मैं अपना ब्रेकफास्ट स्किप नहीं करती. अगर मुझे भूख नहीं है तो अलग बात है, वरना मैं अपना ब्रेकफास्ट जरूर खाती हूं.
क्या आप सबकुछ छोड़कर वेकेशन पर जाना चाहती हैं?
आलिया भट्ट से जब ये पूछा गया कि क्या वो सबकुछ छोड़कर वेकेशन पर जाना चाहती हैं, तो इस सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, "हां, लेकिन अकेले नहीं."
क्या आप अपने हेयर कट कर रही हैं?
आलिया ने इस सवाल का जवाब अपनी हेयर स्टाइलिश प्रियंका बोरकर को देने के लिए कहा और आलिया की हेयर स्टाइलिश ने इस सवाल का जवाब 'ना' में दिया.
क्या आपकी स्किन सॉफ्ट है?
आलिया भट्ट से जब ये पूछा गया कि क्या उनकी स्किन सॉफ्ट है, तो आलिया ने इसका जवाब अपनी मेकअप एक्सपर्ट को देने के लिए कहा और आलिया की मेकअप एक्सपर्ट ने जवाब दिया कि आलिया की स्किन बहुत सॉफ्ट है और वो ब्लेस्ड हैं कि वो उनकी स्किन पर काम करने वाली हैं.
क्या आप फूडी हैं?
इसका जवाब आलिया ने खाते हुए दिया और कैप्शन में लिखा 'ट्रू स्टोरी'.
क्या आपको मेकअप करना पसंद है?
इसके जवाब में आलिया ने कहा, "मुझे अब मेकअप करना अच्छा लगता है इसलिए ये सवाल सही है."
क्या आपको खाना बनाना पसंद है?
इसके जवाब में आलिया ने कहा, "नहीं, मुझे सिर्फ खाना पसंद है."