Close

सिल्वर सिक्वेन साड़ी में मौनी रॉय का दिखा ग्लैमरस अंदाज़, एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये छह गज का जादू… (Glamorous Photos Of Mouni Roy’s In Silver Sequin Saree, Actress Says Magic Of Six Yard…)

नागिन गर्ल मौनी रॉय हमेशा अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और स्टाइल के जानी जाती है. अपनी इन क्वालिटीज़ की वजह से मौनी रॉय टीवी की दुनिया से बाहर निकलकर बड़े परदे पर अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं. उनके लुक्स की चर्चा तो हमेशा होती रहती है. हाल ही में मौनी रॉय ने सिल्वर शिमर साड़ी पहने हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं. आइए हम भी देखते हैं उनके ग्लैमरस अंदाज़वाली ये तस्वीरें-

टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. समय समय पर वे अपनी फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

Mouni Roy

मौनी रॉय अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर कुछ नई  तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें सिल्वर कलर की सेक्विन-शिमर वाली साड़ी में पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.

Mouni Roy

उनकी इन ग्लैमरस लुक वाली तस्वीरों को देखकर फैंस अपने को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन लिखा, "मैं  हमेशा साड़ी में अच्छा फील करती हूं.'' 

Mouni Roy

सिल्वर शिमर वाली इस साड़ी में मौनी रॉय का लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है. फैंस ही नहीं टीवी के दुनिया के अन्य सितारों ने भी उनके इस स्टाइल की खूब प्रशंसा की है. यहां तक कि वे मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर अपने को कमेंट करने से भी नहीं रोक पाए हैं.

Mouni Roy

इन फोटोज़ में मौनी रॉय के मेकअप बहुत इम्प्रेसिव है. जो फैंस को अपना दीवाना बना रहा है. स्मोकी आईज और वेव हेयर उनके फेस को फ्रेश लुक दे रहे हैं.

Mouni Roy

तस्वीरों में मौनी ने जो सिल्वर सेक्विन साड़ी पहनी है, वह मनीष मल्होत्रा के स्टोर की है. सिल्वर सेक्विन साड़ी  के साथ उन्होंने स्ट्रैपी सिग्नेचर ब्लाउज कैरी  किया है

Mouni Roy

ग्लैमरस अंदाज़ वाली इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मौनी ने कैप्शन दिया,"छह गज का  जादू और साड़ी के लिए मेरा कभी न ख़त्म होने वाला प्यार."

Mouni Roy

नागिन गर्ल मौनी की इन तस्वीरों पर टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने कमेंट किया है.

Mouni Roy

एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मौनी की तस्वीर पर कमेंट किया, "पलट" और साथ में फायर वाला इमोजी बनाया है.

Mouni Roy

आमना शरीफ ने कमेंट करते हुए हार्ट शेप वाला इमोजी बनाया है.

Mouni Roy

मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें, तो  बता दें कि जल्द ही वे रणबीर कपूर,  आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी.

Mouni Roy

इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.  इसके पहले वे वेब सीरीज़ लंदन कॉन्फिडेंशल में दिखाई  दी थीं, इस वेब सीरीज़ में मौनी रॉय की एक्टिंग को फैंस ने बहुत सराहा था.

Mouni Roy

उनकी यह वेब सीरीज़ क्राइम और थ्रिलर से भरपूर थी.

Mouni Roy

अगर बात करें एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की, तो वे फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ नज़र आई थी. यह उनकी पहली फिल्म थी.

Mouni Roy

इसके बाद फिल्म 'मेड इन चाइना' में नज़र आईं. इस फिल्म में वे एक्टर राजकुमार राव के साथ लीड रोल में थी.

और भी पढ़ें: हिना खान ने खास अंदाज़ में किया प्यार के महीने का स्वागत, रेड कलर के आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा (Hina Khan Welcomes Month of Love in a Special Way, See Her Beautiful Photos in Red Outfit)

Share this article