शादी के करीब 10 साल बाद टीवी एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं. जी हां, कुछ समय पहले ही एक्टर मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति मलिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए ये गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की थी कि वे जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. अब मोहित मलिक ने पत्नी अदिति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और अदिति ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति मोहित के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है.
दरअसल, हाल ही में मोहित कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, जिसके बाद वह क्वारंटीन में अपना समय बिता रहे थे. अब एक्टर कोरोना संक्रमण से बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उनका क्वारंटीन पीरियड भी खत्म हो गया है. कोरोना को मात देने के बाद एक्टर ने पत्नी के साथ इन प्यारी तस्वीरों को फैन्स के साथ साझा किया है. इन तस्वीरों में मोहित और अदिति एक साथ पोज़ देते नज़र आ रहे हैं.
मोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पत्नी अदिति के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी प्रेग्नेंट पत्नी का बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है. अदिति तस्वीरों में मुस्कुराती हुई और बेहद खुश दिखाई दे रही हैं, जबकि मोहित ने अपने चेहरे को काले रंग के मास्क से कवर कर रखा है. यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक, इमोशनल नोट शेयर करके दी खुशखबरी (Mohit Malik and wife Addite are expecting their first child After 10 Years Of Marriage, Shared Good News With Emotional Note)
उधर अदिति ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति मोहित के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अदिति मोहित का हाथ थामें नज़र आ रही हैं. हालांकि इस तस्वीर में उनके पति का सिर्फ हाथ ही दिखाई दे रहा है, जिसे अदिति ने थाम रखा है. इसके साथ अदिति ने कैप्शन लिखा है- 'एक साथ'
आपको बता दें कि जब मोहित मलिक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी तब उन्होंने अपने फैन्स को सूचित किया था कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इसके साथ ही एक्टर ने इस बात का भी ज़िक्र किया था कि खुशकिस्मती से उनकी गर्भवती पत्नी अदिति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद मोहित ने खुद को पत्नी से अलग क्वारंटीन कर लिया था, लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर को फैन्स के साथ शेयर करने के साथ ही उन्होंने यह अपील भी की थी कि पिछले कुछ दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लें. एक्टर ने बताया था कि उन्हें बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया, जो कि पॉज़िटिव आया. उन्होंने अनुरोध किया कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो सावधानी बरतें और अपना टेस्ट कराएं.
बता दें कि मोहित ने अदिति के साथ तस्वीर शेयर कर वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर को फैन्स के साथ शेयर किया था. उन्होंने तस्वीर के साथ अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा था- 'जिस तरह मैंने तुम्हारे ऊपर हाथ रखा है… मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं… हमें चुनने के लिए. जिस अनुभव से हम अभी गुजर रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया भगवान. हम अब दो से तीन होने जा रहे हैं. अब मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं.' यह भी पढ़ें: पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के बेटे कृषिव ने पहनी बिकिनी, क्यूट वीडियो हुआ वायरल (Puja Banerjee and Kunal Verma’s Son Krishiv Wears a Bikini, Cute Video Goes Viral)
गौरतलब है कि मोहित और अदिति अपने होने वाले बेबी को लेकर बेहद खुश हैं. एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया था कि उनके बच्चे का जन्म मई 2021 में होगा. दरअसल, मोहित को जब अदिति ने यह खुशखबरी दी थी, तब वो एक शूट पर थे और उन्हें पल भर के लिए इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ. फिलहाल, अदिति और मोहित दोनों ही इस समय को एक-दूसरे के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं, साथ ही उन्हें अपने घर नन्हे मेहमान के आने के बेसब्री से इंतज़ार भी है.