कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर एक बार फिर गुड न्यूज़ ने दस्तक दी है. कपिल दूसरी बार पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है.
आज यानि 1 फरवरी की सुबह कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है. ये गुड न्यूज़ कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. कपिल शर्मा ने ट्वीट करके ये न्यूज़ सबके साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. कपिल ने अपने ट्वीट में फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए बताया कि मां और बेटा दोनों एकदम स्वस्थ हैं.
कपिल शर्मा ने सुबह 5:30 बजे ट्वीट करते हुए लिखा, "नमस्कार, भगवान के आशीर्वाद से आज सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आप सबके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. गिन्नी और कपिल." इसके साथ ही कपिल ने #gratitude का भी इस्तेमाल किया है.
कपिल के इस ट्वीट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके फैंस बच्चे की पहली फ़ोटो देखने और उसका नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि कपिल और गिन्नी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट ही रखा था. लेकिन पिछले साल नवंबर में गिन्नी की एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर नज़र आई थी, जिसमें उनके बेबी बम्प दिखाई दे रहा था, जिसके बाद से कपिल के घर दूसरी बार गुड न्यूज वाली खबर फैल गई थी, लेकिन कपिल ने इस खबर को ऑफीशियल नहीं किया था.
लेकिन कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह और पत्नी गिन्नी दूसरी बार पैरेंट बनने जा रहे हैं. ट्विटर पर प्रश्व वाले सेक्शन हैशटैग AskKapil' में उन्होंने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने के कारण का खुलासा किया और कन्फर्म किया था कि गिन्नी प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, इस सेक्शन में एक यूजर ने कपिल से पूछा था कि वह शो क्यों ऑफएयर कर रहे हैं. तो कपिल ने इसका जवाब देते हुए कहा था, ‘क्योंकि मुझे घर में अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करना है. हम दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.’
बता दें कि दिसंबर 2019 में कपिल और गिन्नी के पहले बच्चे- बेटी अनायरा का जन्म हुआ था. कपिल और गिन्नी की शादी साल 2018 दिसंबर में हुई थी, जुलाई में गिन्नी के प्रेगनेंट होने की खबर सामने आई थी.
खैर कपिल के दोबारा पापा बनने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को लोग जमकर बधाइयां दे रहे हैं.कई सेलेब्स ने भी कपिल शर्मा से मुंह मीठा करवाने के लिए कहा है. मेरी सहेली टीम की तरफ से भी कपिल और गिन्नी को शुभकामनाएं.