Close

Exclusive! टॉम क्रूज़ पर होगा ‘ममी’ का हमला, द ममी का टीज़र रिलीज़ (Tom Cruise’s Mummy Trailer Teaser Released)

The Mummy Trailerइस बार ममी के निशाने पर होंगे टॉम क्रूज़ (Tom Cruise). जी हां, द ममी (The Mummy) का टीज़र रिलीज़ हो गया है. 8 साल के बाद द ममी फ्रेंचाइजी की फिल्म आई है. फिल्म में टॉम क्रूज के साथ सोफिया बुटेला और रसेल क्रो भी हैं. ये तो सिर्फ़ एक छोटी-सी झलक है. फिल्म का पूरा ट्रेलर रविवार को रिलीज़ होगा. https://www.youtube.com/watch?v=LAWo9_V2qOg

Share this article