बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल फाइनली ऑफिशियली तौर पर पति-पत्नी बन गए. वरुण अलीबाग के पॉपुलर लग्ज़री रिसोर्ट 'द मेंशन हाउस' में अपनी लॉन्ग टर्म फ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. चलिए, देखते हैं न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरे –
प्री वेडिंग फेस्टिविटीज़ के बाद, कल, 24 जनवरी, रविवार की शाम को वीडी यानी वरुण धवन और नताशा दलाल ने अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी कर ली.
शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही उपस्थित थे.
कोरोना महामारी के कारण शादी में केवल 50 मेहमानों को ही बुलाया गया था.
वरुण धवन के बॉलीवुड फ्रेंड्स में आलिया भट्ट, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज सहित बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए.
एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी ने वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से पहली तस्वीरें साझा की. ज़ोया ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया. शादी में आए 2 अन्य गेस्ट के साथ सेल्फी लेते पोज़ दिया है और इन तस्वीरों का कोलाज बनाकर ज़ोया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 2 तस्वीरें साझा कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया. ये तस्वीरें मंडप से ली गई है, जहां पर वे वाइफ नताशा के साथ बैठे हैं. तस्वीर में शादी की रस्म निभाते हुए कपल बेहद खुश नज़र आ रहा है.
पहली फोटो में वे बैठे हुए हैं और दूसरी तस्वीर में फेरों के समय की है. तस्वीरें शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन दिया- 'जीवनभर का प्यार अब ऑफिसियल हो गया' साथ में हार्ट शेप वाले इमोजी बनाए है.
शादी की सारी रस्में निभाने के बाद वरुण ने पैपराजी के सामने पोज़ दिए. पैपराजी रिसोर्ट के बाहर न्यूली मैरिड कपल की एक झलक को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेक़रार थे.
इन तस्वीरों में दूल्हा बने वरुण ने आइवरी कलर की बंधगले की शेरवानी और सिल्क का पायजामा पहना है.
शेरवानी में गोल्डन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई थी, साथ में ब्लू कलर की मैचिंग बॉर्डर वाला दुपट्टा और मोज़री पहनी है.
दुल्हन बनी नताशा दलाल वरुण की शेरवानी से मैच करता हुआ आइवरी कलर का लहंगे के साथ शीर स्लीव्स और डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज में नज़र आईं.
लहंगे के साथ ज़री का दुपट्टा कैरी किया, जिसमें लहंगे और ब्लाउज से मैच करती हुई फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी को सेक्विन और स्टोन से सजाया गया.
सूत्रों के मुताबिक, वरुण और नताशा ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए 2 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया है.
पैपराजी को पोज़ देते हुए वरुण और नताशा के चेहरे पर शादी की ख़ुशी साफ नज़र आ रही है.
पोज़ देते हुए वरुण नताशा के साथ मस्ती करते हुए.
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद रिसोर्ट के बाहर कपल की फोटोज़ क्लिक करने के लिए जमा हुए पैपराजी को लड्डू बांटे गए और उन्हें बताया गया कि शादी की सारी रस्में ख़त्म हो चुकी हैं और जल्द ही वरुण और नताशा पति-पत्नी के तौर पर पहली तस्वीरों के लिए पोज़ देने वाले हैं.