Close

नागिन 5 में फिर आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, बानी की हमशक्ल रानी की होगी एंट्री, जो है तो बहुत हॉट, पर उतनी ही ख़तरनाक भी! (New Twist In Naagin 5: Bani’s Lookalike Rani To Create Trouble In Veer’s Life)

नागिन में ट्विस्ट्स की कमी नहीं और इसका हर ट्विस्ट एक से बढ़कर एक होता है जो लोगों को चौंका देता है. एक तरफ़ फ़रिश्ते की एंट्री से वीर बानी को भूल चुका होता है तो वहीं अब बानी की हमशक्ल रानी भी शो में आने वाली है.

एक बाइक रेस के दौरान ये एंट्री होगी. इस रेस में वीर भी हिस्सा लेता है और वहीं वो रानी से टकरा जाता है क्योंकि वो भी रेस में होती है. जैसे ही हेलमेट हटता है तो वीर चौंक जाता है. रानी की शक्ल एकदम बानी जैसी है लेकिन उसका बाइकर लुक एकदम बोल्ड है.

Surbhi Chandna

नागिन का रोल कर रही सुरभि चंदना ने भी बाइकर लुक की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन दिया था बदलाव के लिए मैंने अपनी सुपर सेक्सी साड़ी की त्याग दिया है... लोगों को सुरभि का ये लुक भी किसी बॉम्ब से कम नहीं लग रहा और उनको फैंस का काफ़ी प्यार मिल रहा है!

बात रानी की एंट्री की करें तो प्रोमो में भी देखा गया है कि इस वीकेंड सबसे बड़े रहस्य से पर्दा हटेगा, आख़िर कौन है ये रानी और क्यों वीर से इसने कहा कि मैं हूं बेहद ख़तरनाक! ये तो ख़ैर शो आगे बढ़ने पर ही पता चलेगा... वीर भी इसको देख कर हैरान रह जाता है और पहले तो इसको बानी ही समझता है लेकिन ये रानी अब ना जाने वीर और बानी के लिए क्या मुसीबत लाएगी!

Surbhi Chandna

सुनने में तो यह भी आ रहा है कि नागिन फ़रवरी में वाइंड अप होने वाला है और उसकी जगह लेगा दूसरा सुपर नेचुरल शो हो वैंपायर पर होगा. इससे पहले भी एकता कपूर प्यार की ये एक कहानी के ज़रिए वैंपायर पर शो लेके आ चुकी हैं जिसे काफ़ी पसंद किया गया था और विवीयन डिसेना को उससे अलग ही पहचान मिली थी.

फ़िलहाल देखते हैं रानी के जलवे!

Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna

Photo Courtesy Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: क्या प्यार में हैं निया शर्मा? इश्क़ में मरजावां स्टार को कर रही हैं डेट, दोनों जल्द ही ऑफिशियल कर सकते हैं अपने रिश्ते को! (TV News: Actress Nia Sharma Is Dating ‘Ishq Mein Marjawaan 2’ Star, Rrahul Sudhir?)

Share this article