बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज इस इंडस्ट्री की एक कामयाब एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. आलिया जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी हैं. आलिया ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी के दम पर आलिया लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. बहुत कम समय में फिल्मी इंडस्ट्री में कामयाबी की ऊंचाइयों को छूने वाली आलिया की रीयल लाइफ की बात करें तो वो काफी आलिशान ज़िंदगी जीती हैं.
दरअसल, आलिया भट्ट का नाम इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. आलिया ने अपनी मेहनत की कमाई से अपने लिए कई आलिशान चीजें खरीदी हैं और वो कई महंगी चीजों की मालकिन भी हैं. चलिए जानते हैं वो पांच चीज़े, जिन्हें खरीदने के लिए आलिया ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं.
1- बांद्रा में आलिशान अपार्टमेंट
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में है. इतना ही नहीं उनकी शादी को लेकर भी आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने नवंबर 2020 में अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के ही कॉम्प्लेक्स में एक आलिशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट (Ranbir Kapoor And His Love Affairs: Ranbir Kapoor Dated These 7 Bollywood Actresses)
2- लंदन के पॉश इलाके में घर
मुंबई के बांद्रा इलाके में अपार्टमेंट खरीदने से पहले आलिया ने साल 2018 में लंदन के एक पॉश इलाके में घर खरीदा था. आलिया के लंदन वाले घर की कीमत 10 से 31 करोड़ के बीच बताई जा रही है. आलिया मुंबई वाले अपार्टमेंट के साथ-साथ लंदन के पॉश इलाके में स्थित घर की भी मालकिन हैं.
3- बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़
आलिशान घर के अलावा आलिया भट्ट लग्ज़री कार की भी मालकिन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ की लग्ज़री कार है, जिसकी कीमत 1.37 करोड़ से शुरू होती है.
4- आलिया का वैनिटी वैन
बॉलीवुड स्टार्स अपने घर से ज्यादा समय अपने वैनिटी वैन में बिताते हैं, इसलिए उनके वैनिटी वैन को उनका दूसरा घर माना जाता है. आलिया भट्ट के पास भी अपना एक खास वैनिटी वैन है, जिसे उन्होंने अपने हिसाब से डिज़ाइन करवाया है. आपको बता दें कि आलिया के वैनिटी वैन को बॉलीवुड की फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान ने डिज़ाइन किया है.
5- लैंड रोवर रेंज रोवर वोग
वैनिटी वैन, लग्ज़री बीएमडब्ल्यू कार के अलावा आलिया भट्ट लैंड रोवर रेंज रोवर वोग की मालकिन भी हैं. बताया जाता है कि आलिया भट्ट के पास दमदार एसयूवी, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी है, जिसकी कीमत 1.74 करोड़ रुपए बताई जाती है. यह भी पढ़ें: जब इन सितारों ने गलती से खोल दी चोरी-छिपे डेट कर रहे बॉलीवुड कपल्स के लव लाइफ की पोल (When These Celebrities Accidentally Revealed The Love Life Details of Bollywood Couples Who Secretly Dating)
बहरहाल, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट ने 'राज़ी', 'कलंक', 'बदरीनाथ की दुल्हनियां', 'गल्ली बॉय', 'डियर ज़िंदगी', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'टू स्टेट्स', 'हाइवे', 'उड़ता पंजाब' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगी और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी आलिया का एक अलग अंदाज़ दर्शकों को देखने को मिलेगा.