बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बात ही निराली है, इसलिए तो फैन्स उनकी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. सलमान के चाहने वाले उनकी हर अदा पर मरते हैं, यही वजह है कि जब भी सोशल मीडिया पर सलमान का कोई पोस्ट आता है तो वह झट से वायरल हो जाता है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय से ही सलमान खान अपना ज्यादातर समय पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर बिता रहे हैं. इस बीच सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान खूबसूरत वादियों के बीच अपनी नन्ही भांजी आयत को गोद में उठाकर अपना प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
भांजी आयत के साथ मामू सलमान खान के इस वीडियो को अर्पिता खान शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान अपनी प्यारी भांजी को गोद में लेकर खुशी से झूमते हुए नज़र आ रहे हैं और बैकग्राउंड में 'तू जो मिला' सॉन्ग बज रहा है. हसीन वादियों के बीच भांजी आयत पर प्यार लुटाते मामू सलमान के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और लाइक्स व कमेंट के जरिए वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. आप यहां क्लिक कर पूरा वीडियो देख सकते हैं.
सलमान अपनी भांजी के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं और इसकी वजह भी बेहद खास है. दरअसल, सलमान और आयत का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है. सलमान का जन्म 27 दिसंबर को हुआ था, जबकि इसी दिन साल 2019 में आयत का भी जन्म हुआ था. जी हां, 27 दिसंबर को ही आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा ने अपनी नन्ही परी का इस दुनिया में स्वागत किया था. यह भी पढ़ें: दबंग सलमान खान दिखे सरदार के अवतार में; शेरा ने भी पहनी पगड़ी (Dabang Salman khan seen in the look of Sardar with Bodyguard Shera)
आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आयत के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी और अपनी बच्ची का नाम भी बताया था. उन्होंने लिखा था हमें एक खूबसूरत बच्ची का आशीर्वाद मिला है. आयत शर्मा को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.
हालांकि हर कोई इस बात से वाकिफ है कि सलमान अपनी फैमिली को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. इतना ही नहीं वो अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके बच्चों आहिल व आयत के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. जब सलमान खान दूसरी बार मामू बने तब उन्होंने इस खुशखबरी को फैन्स के साथ शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था- 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. पूरे परिवार को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट देने के लिए अर्पिता और आयुष का शुक्रिया. आपके प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद.'
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष ने बताया था कि आयत सलमान के लिए एक स्पेशल गिफ्ट है, उन्होंने कहा था कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते की थी. जब हमने यह बात सबको बताई तो सलमान काफी उत्साहित थे और उन्होंने कहा कि मुझे एक उपहार दे दो. इसके बाद हमने सलमान के बर्थडे पर आयत को इस दुनिया में लाने का फैसला किया. सलमान अपने बर्थडे पर आयत के जन्म से बेहद खुश हैं और वो अपनी भांजी से बेहद प्यार करते हैं. समय-समय पर आयत के लिए सलमान के प्यार की झलक सोशल मीडिया पर नज़र आती रहती है. यह भी पढ़ें: Big Boss 14: वीकेंड का वार, राखी की गंदी बात पर सलमान ने लगाई फटकार और नहीं होगा एलिमिनेशन राउंड इस बार! (BB14: No Elimination In Today’s Weekend Ka Vaar?)
बहरहाल, सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों सलमान खान 'बिग बॉस 14' को होस्ट करने के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग में बिज़ी हैं. यह फिल्म सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है, जो अगस्त 2021 में रिलीज़ हो सकती है. फिल्म को साल 2018 की सुपरहिट मराठी फिल्म 'मुलशी' का रीमेक बताया जा रहा है, जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा सल्लू मियां जल्द ही फिल्म 'राधे' में नज़र आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा लीड रोल में नज़र आएंगे.