Close

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होगी अलीबाग के इस मेंशन में, कॉस्ट और रूम सहित जानें सभी डिटेल्स! (All Details Of Varun Dhawan And Natasha Dalal’s Luxurious Wedding Venue At Alibaug)

एक्टर वरुण धवन और नताश दलाल ने फाइनली 24 जनवरी को अलीबाग में शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वरुण और नताशा वियतनाम में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी करने का फैसला लिया. आइए, हम आपको बताते हैं लग्ज़री द मेंशन हाउस की ख़ासियत के बारे में-

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस वीकेंड के अंत में अपनीबचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ  एक अंतरंग शादी समारोह में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं .वरुण और नताशा की शादी 24 जनवरी को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों-रिश्तेदारों की उपस्थिति में होगी. इस कपल की शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस में होगी. आइए, हम आपको इस सेलेब्रटी कपल के विवाह स्थल के बारे में बताते हैं-

कहां  होगी वरुण और नताशा की शादी?

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के द मेंशन हाउस में होगी. यह मेंशन पूरा वाइट कलर का है और पूल एरिया तो पूरा नारियल के पेड़ों से ढका हुआ है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

सूत्रों के अनुसार, यहां  पर एक रात रुकने की लागत 4 लाख रूपये है, जिसमें खाना  भी शामिल है. यह मेंशन अलीबाग के एक गांव में स्थित है. ससवाने बीच से यह मेंशन वॉकिंग डिस्टेंस पर है. बीच से यहां पहुंचने के लिए आप बोट राइड भी ले सकते हैं.

द  मेंशन हाउस के कमरे

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

अलीबाग घूमने आनेवाले ट्रैवेलर्स के लिए इस मैंशन में तीन तरह के रूम उपलब्ध हैं. स्काई डेक  रूम सबसे छोटे कमरे हैं, जो 375 sq. ft के सरफेस एरिया में बने हैं. इस  आउटडोर एरिया में लोग बैठकर मौसम का मजा ले सकते हैं

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

द कोव रूम, स्काई डेक रूम से थोड़े-से बड़े होते हैं. इनका सरफेस एरिया 400 sq. ft. का होता है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

द पाम कोर्ट रूम्स बहुत बड़े होते हैं. इनका सरफेस एरिया 450 sq. ft.होता है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

इन कमरों में वाई-फाई एक्सेस,बेवरेजेज, जैसे- चाय और कॉफ़ी मिनी बार, हेयर  ड्रायर के अलावा और भी बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

द  मेंशन हाउस में रेस्टॉरेंट्स

आपकी की जानकारी के लिए बता दें कि  द  मेंशन हाउस में एक खूबसूरत रेस्टॉरेंट्स है. जहां पर गेस्ट सीक्रेट गार्डन में शानदार ब्रेकफास्ट करके अपने दिन की शुरुआत का सकते  हैं. रेस्टॉरेंट्स में बुफे सर्विस है, जिसमें इंटरनेशनल और लोकल लेवल के कई ऑप्शंस होते हैं.

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

इसके साथ ही पूलसाइड रेस्टोरेंट है.जिसका  नाम कोबना कोव है.यहां पर गेस्ट पाम ट्री के नीचे  बैठकर खाने का आनंद  ले सकते हैं.

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

दूसरी  तरफ़ द वेस्ट कोस्ट टेरेस है, जहां पर सनसेट का लुत्फ़  ले सकते हैं. साथ  ही विभिन्न तरह के व्यंजन का मज़ा भी ले  सकते हैं

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

द लिविंग रूम और वरण्डा, जो पूल के किनारे हैं, दोपहर से देर शाम तक यहां फंक्शन होते हैं, साथ ही विभिन्न प्रकार के डिश भी सर्व किए जाते हैं.

द मेंशन हाउस में वरुण और नताशा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

इस बीच, द मेंशन हाउस में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के लिए तैयारी शुरू हो गई है। पूरे  मेंशन को डेकोरेट किया जा रहा है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal's Luxurious Wedding Venue

सूत्रों के अनुसार, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की पहली रस्म 22 जनवरी को मुंबई में होगी. चुन्नी सेरेमनी के लिए वरुण का परिवार नताशा के घर जाएगा.

और भी पढ़ें: वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी: अलीबाग में होगा 5 दिन का सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट, सेलेब्स का परफॉरमेंस- जानें सभी डिटेल्स! (Varun Dhawan Weds Natasha Dalal: 5-Day Celebration in Alibaug, Guest’s List, Celebs Performances– All Details Out)

Share this article