एक्टर वरुण धवन और नताश दलाल ने फाइनली 24 जनवरी को अलीबाग में शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वरुण और नताशा वियतनाम में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी करने का फैसला लिया. आइए, हम आपको बताते हैं लग्ज़री द मेंशन हाउस की ख़ासियत के बारे में-
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस वीकेंड के अंत में अपनीबचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ एक अंतरंग शादी समारोह में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं .वरुण और नताशा की शादी 24 जनवरी को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों-रिश्तेदारों की उपस्थिति में होगी. इस कपल की शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस में होगी. आइए, हम आपको इस सेलेब्रटी कपल के विवाह स्थल के बारे में बताते हैं-
कहां होगी वरुण और नताशा की शादी?
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के द मेंशन हाउस में होगी. यह मेंशन पूरा वाइट कलर का है और पूल एरिया तो पूरा नारियल के पेड़ों से ढका हुआ है.
सूत्रों के अनुसार, यहां पर एक रात रुकने की लागत 4 लाख रूपये है, जिसमें खाना भी शामिल है. यह मेंशन अलीबाग के एक गांव में स्थित है. ससवाने बीच से यह मेंशन वॉकिंग डिस्टेंस पर है. बीच से यहां पहुंचने के लिए आप बोट राइड भी ले सकते हैं.
द मेंशन हाउस के कमरे
अलीबाग घूमने आनेवाले ट्रैवेलर्स के लिए इस मैंशन में तीन तरह के रूम उपलब्ध हैं. स्काई डेक रूम सबसे छोटे कमरे हैं, जो 375 sq. ft के सरफेस एरिया में बने हैं. इस आउटडोर एरिया में लोग बैठकर मौसम का मजा ले सकते हैं
द कोव रूम, स्काई डेक रूम से थोड़े-से बड़े होते हैं. इनका सरफेस एरिया 400 sq. ft. का होता है.
द पाम कोर्ट रूम्स बहुत बड़े होते हैं. इनका सरफेस एरिया 450 sq. ft.होता है.
इन कमरों में वाई-फाई एक्सेस,बेवरेजेज, जैसे- चाय और कॉफ़ी मिनी बार, हेयर ड्रायर के अलावा और भी बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं.
द मेंशन हाउस में रेस्टॉरेंट्स
आपकी की जानकारी के लिए बता दें कि द मेंशन हाउस में एक खूबसूरत रेस्टॉरेंट्स है. जहां पर गेस्ट सीक्रेट गार्डन में शानदार ब्रेकफास्ट करके अपने दिन की शुरुआत का सकते हैं. रेस्टॉरेंट्स में बुफे सर्विस है, जिसमें इंटरनेशनल और लोकल लेवल के कई ऑप्शंस होते हैं.
इसके साथ ही पूलसाइड रेस्टोरेंट है.जिसका नाम कोबना कोव है.यहां पर गेस्ट पाम ट्री के नीचे बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं.
दूसरी तरफ़ द वेस्ट कोस्ट टेरेस है, जहां पर सनसेट का लुत्फ़ ले सकते हैं. साथ ही विभिन्न तरह के व्यंजन का मज़ा भी ले सकते हैं
द लिविंग रूम और वरण्डा, जो पूल के किनारे हैं, दोपहर से देर शाम तक यहां फंक्शन होते हैं, साथ ही विभिन्न प्रकार के डिश भी सर्व किए जाते हैं.
द मेंशन हाउस में वरुण और नताशा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है
इस बीच, द मेंशन हाउस में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के लिए तैयारी शुरू हो गई है। पूरे मेंशन को डेकोरेट किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की पहली रस्म 22 जनवरी को मुंबई में होगी. चुन्नी सेरेमनी के लिए वरुण का परिवार नताशा के घर जाएगा.