दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनीवर्सरी है, लेकिन अब ये बॉलीवुड स्टार हमारे बीच नहीं हैं. आज भी उनके फैन्स उन्हें नम आंखों से याद करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत में सीबीआई जांच अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, जिसके चलते सुशांत सिंह के फैन्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. बिहार का बेटा सुशांत सिंह कैसे बना बॉलीवुड सुपरस्टार, आइए जानते हैं.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम समय में एक्टिंग की दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया था. सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की जर्नी कैसे शुरू हुई, आइए जानते हैं.
- सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था.
- सुशांत ने अपनी पढ़ाई पटना और दिल्ली से पूरी की है.
- सुशांत सिंह राजपूत ने 2007 में अपना पहला प्ले 'पुकार' और दूसरा कॉमेडी प्ले 'दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा' में शानदार एक्टिंग करके ये साबित कर दिया कि वो एक्टिंग की दुनिया के एक बड़े खिलाड़ी हैं.
- प्ले के दौरान ही उन्हें एकता कपूर के सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में एक्टिंग का मौका मिला और यही से उनकी किस्मत बदल गई.
- इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 'पवित्र रिश्ता' में मानव का किरदार निभाया और घर-घर में मशहूर हो गए. इसी शो के दौरान सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे का अफेयर भी शुरू हुआ.
- 2013 में सुशांत ने अपनी पहली फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म को मिली कामयाबी के बाद उनका नाम और मशहूर हो गया.
- इसके बाद सुशांत की कामयाबी का सफर बुंलदियों पर पहुंच गया. इसके बाद सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी जैसी फिल्म में काम किया.
- 2016 में जब सुशांत की 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म रिलीज हुई, तो हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ़ होने लगी. इस फिल्म ने सुशांत को एक अलग पहचान दी.
- इसके बाद सुशांत ने राब्ता, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव जैसी फिल्मों में काम करके हर तरह की एक्टिंग में हाथ आजमाया.
- सुशांत की आखिरी फिल्म थी दिल बेचारा, ये फिल्म सुशांत की मौत के बाद रिलीज हुई और इस फिल्म में सुशांत को याद कर उनके फैन्स बहुत रोए. सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देने के लिए इस फिल्म को डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से जाने के बाद भी उन्हें उनके फैन्स भूले नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत को लोगों के बीच हमेशा ज़िंदा रखने के लिए उनके फैन्स हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये यादें हमेशा ज़िंदा रहेंगी.
- बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके होमटाउन पूर्णिया में एक चौक और रोड का नाम बदलकर उनके नाम पर कर दिया गया है.
- सुशांत सिंह राजपूत के अमेरिका के फैन ने एक स्टार को सुशांत सिंह राजपूत के नाम से रजिस्टर करवाया है.
- सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के प्रशंसकों से उनकी बीती जिंदगी का जश्न मनाने और 21 जनवरी को उनका जन्मदिन प्यार बांटकर मनाने का आग्रह किया है. श्वेता सिंह ने लिखा है, "हमें भाई का जन्मदिन 21 जनवरी को कैसे मनाना चाहिए .. कोई सुझाव ..#SushantBirthdayCelebration."
- एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे के अवसर पर ये वीडियो शेयर किया है.
देखिए सुशांत सिंह राजपूत की अनसीन पिक्चर्स: