घर के राशन के लिए अब घरवालों को टास्क करना होगा क्योंकि बिग बॉस ने घर का पूरा राशन अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. इसी टास्क के दौरान राखी और अर्शी दो अलग-अलग टीम्स में थे ये पूरा टास्क गार्डन एरिया में हो रहा था और बिग बॉस ने घरवालों को घर में जाने से मना किया था. गार्डन में एक बाथरूम की भी व्यवस्था की गई थी पर अर्शी ये निर्धारित करती हैं कि वो रूबीना के टीम में से किसी को भी बाथरूम नहीं जाने देंगी. राखी ने अर्शी से रिक्वेस्ट किया कि उनके मेडिकल इशू हैं और डॉक्टर ने उन्हें ज़्यादा देर तक यूरिन रोके रखने को मना किया है, लेकिन अर्शी तब भी नहीं मानतीं. दोनों में काफ़ी बहस भी होती है, लेकिन अर्शी नहीं सुनती.
इसके बाद राखी खुद पर कंट्रोल खो देती हैं और पैंट में ही यूरिन पास कर देती हैं. इस बारे में वो रूबीना को बताती हैं और अपने कपड़े दिखाकर अपने मेडिकल इशू की बात बताती हैं. राखी ने रूबीना को यह भी कहा कि प्लीज़ इस बारे में वो किसी को कुछ ना कहें, अभिनव को भी नहीं. वो नहीं चाहतीं कि झगड़े के दौरान उनकी इस बात का लोग मज़ाक़ बनाएं.
रूबीना इस बात की समझते हुए किसी को कुछ नहीं कहतीं और यहां तक कि टास्क हारने का रिस्क उठाते हुए वो राखी को घर में भेजती हैं ताकि वो अपने कपड़े बदल सकें क्योंकि ये हेल्थ और हाइजीन का इशू था.
राखी घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं और उनकी हर बात ख़बर बन ही जाती है!
Photo Courtesy Instagram