बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में कामयाबी के एक नए आयाम को छुआ है. हालांकि कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तो शानदार तरीके से की, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और धमाकेदार आगाज़ के बावजूद कोई खास कमाल नहीं कर पाईं. ऐसी ही एक्ट्रेसेस की लिस्ट में मिनिषा लांबा का नाम भी शामिल है. मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में अपनी पहचान बनाकर बॉलीवुड में कदम रखने वाली मिनिषा लांबा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, उनका जन्म 18 जनवरी 1985 को नई दिल्ली में हुआ था.
मिनिषा लांबा भले ही अपनी फ़िल्मों के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब नहीं हो पाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों को पोस्ट कर इंटरनेट पर खलबली मचाती रहती हैं. चलिए मिनिषा लांबा के बर्थडे के इस खास अवसर पर नज़र डालते हैं उनकी हॉट और खूबसूरत तस्वीरों पर…
मिनिषा लांबा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. हालांकि फ़िल्मों में आने से पहले मिनिषा मॉडलिंग और एडवर्टाइज़िंग की दुनिया में काम कर चुकी थीं. कमर्शियल विज्ञापनों में नज़र आने के बाद मिनिषा ने फ़िल्म 'यहां' में काम किया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 5 मशहूर एक्टर्स ने रखा परिवार का मान, अरेंज मैरिज कर बसाया घर (5 Famous Bollywood Actors Who Had An Arranged Marriage)
मिनिषा ने कुछ सालों तक चेन्नई में पढ़ाई की थी और इसके बाद उन्होंने श्रीनगर के आर्मी स्कूल से आगे की पढ़ाई की, फिर मिनिषा ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की.
बताया जाता है कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मिनिषा को पहली फ़िल्म का ऑफर मिला था और उन्होंने साल 2005 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की.
मिनिषा कई टीवी सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्हें 'छूना है आसमान', 'तेनाली रामा' और 'इंटरनेट वाला लव' में देखा जा चुका है.
मिनिषा ने 'कॉर्पोरेट', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'दस कहानियां', 'बचना ए हसीनो', 'वेल डन अब्बा', 'भेजा फ्राई 2', 'भेजा फ्राई 3', 'भूमि' जैसी फ़िल्मो में अभिनय किया है.
इसके अलावा मिनिषा को साल 2014 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीज़न 8 में एक कंटेस्टेंट के रूप में भी देखा जा चुका है.
मिनिषा की लव लाइफ की बात करें तो सबसे पहले उनका नाम राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ जुड़ा. आर्य बब्बर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर मिनिषा ने काफी सुर्खियां बटोरीं. हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
आर्य बब्बर से ब्रेकअप के बाद मिनिषा ने जुहू नाइट क्लब के मालिक रयाम थम से शादी की थी. दोनों ने 6 जुलाई 2015 को गुपचुप तरीके से शादी की थी. शादी में उनके क्लोज़ फ्रेंडस और रिश्तेदार ही शामिल थे. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)
गौरतलब है कि शादी के करीब 5 साल बाद मिनिषा और पति रयाम थम के बीच कड़वाहट आ गई. रिश्ते में आई कड़वाहट के चलते कपल ने अलग होने का फैसला किया. मिनिषा ने बताया था कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं.
बहरहाल, मिनिषा लांबा उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इस खूबसूरत अदाकारा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.