Close

OMG! सलमान ने ये क्या किया! बिना पूछे ही डिसाइड कर दी शाहरुख़ की फिल्म की रिलीज़ डेट (OMG! Salman Khan unveils the release date of Shah Rukh Khan film)

सलमान ख़ान यारों के यार हैं. जब भी मौक़ा मिलता है अपने दोस्तों की फिल्म को प्रमोट करते रहते हैं, लेकिन सलमान ने अब जो किया है, उसे देखकर सब हैरान हैं. दरअसल, सलमान ने अपने ट्वीट पर इम्तियाज़ अली की आनेवाली फिल्म 'द रिंग' की रिलीज़ डेट डिसाइड कर दी है. इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है 'द रिंग' वर्किंग टाइटल है. सलमान ने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किया, शाहरुख खान की फिल्म आ रही है... डेट मैंने डिसाइड कर दी है, टाइटिल तुम लोग डिसाइड कर दो. अनुष्का को शुभकामनाएं! https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/803591862124584960 हाल ही में फिल्म डियर ज़िंदगी में शाहरुख के साथ नजर आईं आलिया भट्ट भी सलमान के ट्वीट से काफ़ी एक्साइटेड दिखीं. उन्होंने इम्तियाज़ से फिल्म का टाइटल पूछा है. https://twitter.com/aliaa08/status/803593270181982208  

Share this article