सीरियल 'कुमकुम भाग्य' फेम शब्बीर अहलूवालिया और उनकी पत्नी कांची कौल को टीवी की की सबसे क्यूट कपल्स में शुमार किया जाता है और ये क्यूट कपल अपने बच्चों के साथ हॉलीडे पर निकले हैं और छुट्टियां मनाने मालदीव्ज़ पहुँच गए हैं.
बता दें कि शब्बीर एक टैलेंटेड एक्टर होने के साथ ही एक अच्छे पिता और पति भी हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी फैमिली के लिए उनका प्यार साफ नजर आता है. उनकी ख़ासियत है कि वे पूरी तरह से फैमिली मैन हैं और उनका ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आता है. शब्बीर एक्टिंग की दुनिया में चाहे कितने भी बिजी हों, अपने बिज़ी शेड्यूल से फ्री होते ही अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ वक़्त बिताना पसंद करते हैं और आए दिन परिवार के साथ हॉलीडेज पर जाना नहीं भूलते.
और फुर्सत मिलते ही शब्बीर अपने परिवार के साथ एक बार फिर हॉलीडे पर निकल गए हैं. प्राइवेट जेट से पत्नी कांची कौल और दोनों बेटों के साथ वो मालदीव रवाना हुए हैं. हाल ही में कांची कौल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पति शब्बीर अहलूवालिया और बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. इस फोटो के जरिए उन्होंने फैंस के साथ ये बात शेयर की कि वह अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर छुट्टियां मनाने निकल रही हैं. इस फोटो में दोनों अपने बच्चों का हाथ पकड़े काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा कांची ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ फोटोज और वीडियोज़ शेयर किए हैं, जिसमें वे मालदीव्ज़ में काफी एन्जॉय करते और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि शब्बीर ने साल 2011 में गर्लफ्रेंड कांची कौल से शादी की थी. कांची भी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. एकता कपूर की एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई और फिर उनके बीच अफेयर शुरू हो गया. कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. उनके दो बेटे अजेय और इवार अहलूवालिया हैं.
शब्बीर के करियर की बात करें तो उन्होंने 20 साल की उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुके शब्बीर बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में वो एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखे थे, इसके अलावा फिल्म मिशन इस्तांबुल में भी वो नज़र कर चुके हैं.
शब्बीर पूरी तरह से फैमिली मैन हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.