बिग बॉस में ट्विस्ट पे ट्विस्ट आ ही रहे हैं और ऐसे ट्विस्ट जो कोई सोच भी नहीं सकता, लोग जिनको विनर मानकर चल रहे थे वो एक एक कर घर से बेघर होते ना रहे हैं. फैंस जैस्मिन भसीन के एविक्शन को हज़म भी नहीं कर पाए थे कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि भी बॉस में एक और शॉकिंग एविक्शन होने जा रहा है. खबरों की मानें तो इस बार स्टार कंटेस्टेंट एजाज़ खान घर से बाहर जाएंगे. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, स्पॉट बॉय के मुताबिक़ इस बात एजाज़ ही घर से बेघर होंगे, जिसकी वजह उनकी एक आनेवाली फ़िल्म!
एजाज़ को फैंस का सपोर्ट और वोट्स दोनों ही मिल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें घर से बाहर जाना होगा क्योंकि उन्होंने घर में जाने से पहले एक फ़िल्म साइन की थी और लॉकडाउन के चलते उसकी शूटिंग नहीं हो पाई थी, इस बीच शो आ गया जो एजाज़ ने साइन कर लिया, पहले शो जनवरी में ख़त्म होनेवाला था लेकिन अब टीआरपी के चलते शो को डेढ़ महीने के लिए इक्स्टेंड कर दिया गया है, लेकिन अब एजाज़ की फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है, हालाँकि एजाज़ की टीम डेट्स मैनेज करने में जुटी है पर खबरों के मुताबिक़ अब एजाज़ को अपनी डेट्स और फ़िल्म के कमिट्मेंट के चलते घर से बाहर जाना ही होगा!
फैंस के लिए ये एविक्शन भी काफ़ी शॉकिंग होगा क्योंकि एजाज़ ने इस शो को काफ़ी गम्भीरता से खेला, टास्क में जी जान लगा दी और शो को जीतने का जज़्बा जो उनमें दिखा वो शायद ही किसी और में दिखा, ऐसे में अगर एजाज़ घर से बाहर जाते हैं तो फैंस का दिल टूट जाएगा.
शो के दौरान पवित्रा पुनिया और एजाज़ की केमिस्ट्री को भी काफ़ी पसंद किया गया था और हाल ही में पवित्रा घर में ख़ासतौर से एजाज़ के लिए आई थीं जहां दोनों ने ना सिर्फ़ अपने प्यार का इज़हार किया था बल्कि बात शादी तक भी पहुंच चुकी है, एजाज़ के परिवार से भी ये खबरें आई थीं कि एजाज़ की ख़ुशी जिसमें है उसी में परिवार भी खुश है.
ख़ैर, जहां तक एजाज़ के एविक्शन की बात है तो ये तो अब आनेवाले एपिसोड्स ही बताएंगे कि इस ख़बर में कितना दम और कितनी सच्चाई है. लेकिन काफ़ी हद तक चान्स है कि एजाज़ अब शो से बाहर आ जाएं!
Photo Courtesy: Instagram