Close

Big Boss 14: एक और शॉकिंग एविक्शन, एजाज़ खान होंगे घर से बेघर? जानें वजह! (BB14: Shocking! Eijaz Khan To Get Evicted For This Reason?)

बिग बॉस में ट्विस्ट पे ट्विस्ट आ ही रहे हैं और ऐसे ट्विस्ट जो कोई सोच भी नहीं सकता, लोग जिनको विनर मानकर चल रहे थे वो एक एक कर घर से बेघर होते ना रहे हैं. फैंस जैस्मिन भसीन के एविक्शन को हज़म भी नहीं कर पाए थे कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि भी बॉस में एक और शॉकिंग एविक्शन होने जा रहा है. खबरों की मानें तो इस बार स्टार कंटेस्टेंट एजाज़ खान घर से बाहर जाएंगे. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, स्पॉट बॉय के मुताबिक़ इस बात एजाज़ ही घर से बेघर होंगे, जिसकी वजह उनकी एक आनेवाली फ़िल्म!

Eijaz Khan

एजाज़ को फैंस का सपोर्ट और वोट्स दोनों ही मिल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें घर से बाहर जाना होगा क्योंकि उन्होंने घर में जाने से पहले एक फ़िल्म साइन की थी और लॉकडाउन के चलते उसकी शूटिंग नहीं हो पाई थी, इस बीच शो आ गया जो एजाज़ ने साइन कर लिया, पहले शो जनवरी में ख़त्म होनेवाला था लेकिन अब टीआरपी के चलते शो को डेढ़ महीने के लिए इक्स्टेंड कर दिया गया है, लेकिन अब एजाज़ की फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है, हालाँकि एजाज़ की टीम डेट्स मैनेज करने में जुटी है पर खबरों के मुताबिक़ अब एजाज़ को अपनी डेट्स और फ़िल्म के कमिट्मेंट के चलते घर से बाहर जाना ही होगा!

Eijaz Khan

फैंस के लिए ये एविक्शन भी काफ़ी शॉकिंग होगा क्योंकि एजाज़ ने इस शो को काफ़ी गम्भीरता से खेला, टास्क में जी जान लगा दी और शो को जीतने का जज़्बा जो उनमें दिखा वो शायद ही किसी और में दिखा, ऐसे में अगर एजाज़ घर से बाहर जाते हैं तो फैंस का दिल टूट जाएगा.

Eijaz Khan


शो के दौरान पवित्रा पुनिया और एजाज़ की केमिस्ट्री को भी काफ़ी पसंद किया गया था और हाल ही में पवित्रा घर में ख़ासतौर से एजाज़ के लिए आई थीं जहां दोनों ने ना सिर्फ़ अपने प्यार का इज़हार किया था बल्कि बात शादी तक भी पहुंच चुकी है, एजाज़ के परिवार से भी ये खबरें आई थीं कि एजाज़ की ख़ुशी जिसमें है उसी में परिवार भी खुश है.

Eijaz Khan and Pavitra Punia


ख़ैर, जहां तक एजाज़ के एविक्शन की बात है तो ये तो अब आनेवाले एपिसोड्स ही बताएंगे कि इस ख़बर में कितना दम और कितनी सच्चाई है. लेकिन काफ़ी हद तक चान्स है कि एजाज़ अब शो से बाहर आ जाएं!

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: सोनाली फोगाट ने रूबीना दिलैक को दी भद्दी गाली, बाहर देख लेने की दी धमकी, हाथापाई तक की आई नौबत!(BB14: Sonali Phogat Abuses Rubina Dilaik Calls Her ‘Haramz…di’)

Share this article