Close

अर्जुन रामपाल बने ‘डैडी’…फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ (Arjun Rampal’s ‘Daddy’ Motion Poster Is Out)

583d26025aad2_daddy-motion-poster-out-checkout-arjun-rampal-s-transformation-into-arun-gawli अर्जुन रामपाल बन गए हैं डैडी. दरअसल, ये नाम है अर्जुन रामपाल की अगली फिल्म का जिसका मोशन पोस्टर उन्होंने अपने टि्वटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में लिखा है, DADDY, THE ONLY ONE WHO DID NOT RUN. इस क्लिप में अरुण गवली की तब की ओरिजनल पिक्चर दिखाई गई है, जो साल 1979 में आगरीपाड़ा जेल में खिंचवाई गई थी. धीरे-धीरे ये पिक्चर अर्जुन रामपाल की पिक्चर में बदल जाती है. https://twitter.com/rampalarjun/status/803482245302358023 असीम अहलुवालिया के निर्देशन में बन रही डैडी में अर्जुन रामपाल अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं. इस पोस्टर में अर्जुन एकदम अरुण गवली की तरह ही नज़र आ रहे हैं. 29Arjun-Arun-Daddy अर्जुन ने टि्वटर पर एक वीडियो भी रिलीज़ किया था, जिसमें अरुण गवली की आवाज़ थी. दरअसल ये एक इंटरव्यू का हिस्सा था. सुनिए क्या है इस वीडियो में. https://twitter.com/rampalarjun/status/803169199321387008 अरुण गवली को डैडी कहकर भी बुलाया जाता था, इसलिए इस फिल्म का नाम डैडी रखा गया है. इस फिल्म का मोशन पोस्टर तो काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, अब इंतज़ार है फिल्म के ट्रेलर का.

- प्रियंका सिंह

Share this article