Close

WATCH: देखें कैसे फैट टु फिट हुए आमिर खान (Aamir Khan’s Fat-To-Fit Transformation For ‘Dangal’)

http-%2F%2Fo.aolcdn.com%2Fhss%2Fstorage%2Fmidas%2Fe5736b8144ecbfa110c457f63ab9b134%2F204642941%2FScreen+Shot+2016-11-29+at+10.44.10+am परफेक्शनिस्ट आमिर खान जो भी करते हैं, पूरी शिद्दत से करते हैं. अब उनकी फिल्म दंगल को ही ले लीजिए. इस फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगट के किरदार के लिए आमिर ने 27 किलो वज़न बढ़ाया था और वो 96 किलो के हो गए थे. आमिर ने फिल्म में उनके मोटापे वाला हिस्सा पहले शूट किया, ताकि बाद में वो महावीर सिंह फोगट का यंग वाला लुक वज़न कम करके शूट कर सकें. आमिर ने बताया कि अगर वो यंग वाला पोर्शन पहले शूट करते और वज़न बढ़ाते, तो फिल्म ख़त्म होने के बाद उनके पास वेट कम करने के लिए कोई मोटिवेशन नहीं रह जाता. कितनी मेहनत की है आमिर ने देखें इस वीडियो में. https://www.youtube.com/watch?v=1aVw1gZ9Ncg

Share this article