Close

नागिन अदा खान अब नज़र आएंगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर, ये है अदा की ओटीटी डेब्यू फिल्म (Naagin Adaa Khan Will now Be Seen On OTT Platform, ‘Ek Mulaqat’ Is Ada’s First OTT Debut Film)

एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन का जाना पहचाना चेहरा एक्ट्रेस अदा खान अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नज़र आएंगी. अपनी पहली ओटीटी डेब्यू फिल्म 'एक मुलाकात' से अदा खान अपने करियर की एक नई पारी खेलने जा रही हैं. इस फिल्म में अदा के शशांक व्यास भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

Adaa Khan

अपनी पहली फिल्म 'एक मुलाकात' के बारे में अदा खान ने कहा ये…
अपनी पहली फिल्म 'एक मुलाकात' के बारे में अदा खान ने कहा, "मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्म से करियर की शुरुआत काफी अच्छी होती है. मैं ओटीटी प्लेफार्म पर और काम करना चाहती हूं."

Adaa Khan

बता दें कि 'एक मुलाकात' फिल्म का निर्देशन मानव भिन्दर द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में अदा के शशांक व्यास भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. मानव के बारे में अदा ने कहा कि मानव उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने शूटिंग के अनुभव को यादगार बना दिया है. अपने सबसे अच्छे दोस्त मानव भिन्दर के बारे में अदा खान ने कहा, "अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शूटिंग करना बहुत अच्छा अनुभव होता है, दोस्त के साथ शूटिंग करते समय आप ऐसा महसूस नहीं करते कि आप काम कर रहे हैं. हम एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं. शूटिंग के दौरान हमने खूब मजे किए. शूटिंग रात में थी, इसके बावजूद हम थकान या नींद महसूस नहीं कर रहे थे. ये अनुभव हम सबके लिए बहुत मजेदार था."

Adaa Khan

अदा को सरप्राइजेज़ पसंद हैं
अदा को ज़िंदगी से न कोई शिकायत है और न ही कोई चाह, जो मिला वो उसी में बहुत ख़ुश और संतुष्ट हैं. अदा कहती हैं, "मैं प्लानिंग में विश्‍वास नहीं करती, मैं व़क्त के साथ ख़ुद को ढाल लेती हूं और आगे बढ़ जाती हूं. सच कहूं, तो मुझे ज़िंदगी के सरप्राइजेज़ अच्छे लगते हैं."

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, करणवीर वोहरा… इन 6 मशहूर टीवी कलाकारों ने इसलिए बदला अपना नाम… (Rashmi Desai, Anita Hassanandani, Nia Sharma, Karanvir Bohra… 6 TV Actors Who Have Changed Their Names For Fame)

Adaa Khan

घूमने की शौकीन हैं अदा खान
एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन से खास पहचान बनाने वाली अदा खानअदा को ट्रैवल करना बहुत पसंद है. अदा खान का मानना है कि खूबसूरत जगहों की सैर करना स्ट्रेस दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है. अदा जब भी प्रकृति के करीब होती हैं, तो वो बहुत अच्छा महसूस करती हैं.

यह भी पढ़ें: अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने, एक की उम्र तो सिर्फ 12 साल थी (Avika Gor, Hina Khan, Mahima Makwana, Kanchi Singh, Sara Khan… These 8 TV Actresses Played Role Of Bahu At Very Young Age)

Adaa Khan

फिलहाल अदा खान अपने करियर की इस नई पारी से बहुत खुश हैं और इसी तरह लगातार काम करते रहना चाहती हैं.

Share this article