राजेश खन्ना, बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार, कहते हैं उनके जैसी पॉपुलैरिटी, उनके जितना प्यार आज तक किसी स्टार को नहीं मिला. खैर सुपरस्टार के सिंहासन पर राजेश खन्ना भले ही कम समय के लिए रहे, लेकिन आज भी कहा जाता है कि राजेश खन्ना जितनी लोकप्रियता किसी और स्टार को न मिली न मिलेगी. लेकिन यही सफलता राजेश खन्ना के सिर पर चढ़ गई. कहते हैं एक समय ऐसा भी आया जब राजेश खन्ना का घमंड, बदमिजाजी लोगों को नागवार लगने लगी और लोग उनसे कटने लगे. उनकी बदमिजाजी के कई किस्से हैं. इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा है वो जब राजेश खन्ना को जया बच्चन की डांट सुननी पड़ी थी.
दरअसल तब राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसी बातें बोल दीं कि जया बच्चन गुस्से से आग बबूला हो गईं और काका को खरी खोटी सुना दी. ये किस्सा है फ़िल्म 'बावर्ची' की शूटिंग के दौरान का. इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ जया भादुड़ी लीड रोल में थीं और अमिताभ बच्चन फिल्म में नरेटर का रोल प्ले कर रहे थे.
फ़िल्म 'आनंद' में अमिताभ की तारीफ से जले-भुने थे काका
ये तो सब जानते हैं कि इससे पहले अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना फिल्म ‘आनंद’ में साथ काम कर चुके थे. तब अमिताभ इंडस्ट्री में न्यूकमर थे, इसके बावजूद ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ को ‘आनंद’ में सुपरस्टार राजेश खन्ना के बराबर का रोल दिया था. छोटे मन के राजेश खन्ना इससे चिढ़ गए थे, लेकिन तब वो कुछ नहीं कह पाए. जब फिल्म रिलीज़ हुई तो इसमें बेहतरीन एक्टिंग के लिए जहां राजेश खन्ना की खूब तारीफ हुई, वहीं न्यूकमर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और रोल को भी लोगों ने बहुत पसंद किया. कहते हैं कि अमिताभ बच्चन की तारीफों से राजेश खन्ना को जलन होने लगी थी और वो अमिताभ को अपनी स्टारडम के लिए खतरा समझने लगे थे.
'बावर्ची' में अमिताभ को नरेटर के रोल में लेने से चिढ़ गए थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना पहले ही अमिताभ बच्चन से जले भुने थे, उस पर जब ऋषिकेश मुखर्जी ने ‘बावर्ची’ में नरेटर के रोल के लिए अमिताभ को साइन किया तो उन्हें ये बात पसंद बिल्कुल पसंद नहीं आई. काका का कहना था कि इस छोटे से रोल के लिए अमिताभ को साइन करने की जरूरत ही नहीं थी. तब अमिताभ जया को फ़िल्म के सेट पर लेने आया करते थे. लेकिन काका के मन में अमिताभ को लेकर इतनी जलन की भावना थी कि जब भी अमिताभ फिल्म के सेट पर जया को लेने आते तो राजेश खन्ना अमिताभ को इग्नोर कर देते थे. जया तब बड़ी स्टार हुआ करती थीं और राजेश खन्ना के इरादों को अच्छी तरह समझती थीं. उन्हें अमिताभ को इग्नोर करना भी खलता था, लेकिन वे चुप ही रहती थीं.
जब राजेश खन्ना ने अमिताभ को कह दिया मनहूस और फूट पड़ा जया का गुस्सा
राजेश खन्ना का अमिताभ को इग्नोर करने का सिलसिला यूं ही जारी था, लेकिन एक दिन तो काका ने हद ही कर दी. एक दिन जब अमिताभ हमेशा की तरह जया बच्चन को लेने आए तब राजेश खन्ना ने अमिताभ को देख कुछ अपशब्द कह दिए, जिन्हें अमिताभ ने तो नहीं सुना लेकिन जया ने सुन लिया. उन्होंने अमिताभ को दूर से आते देख कह दिया कि 'आ गया मनहूस'. अमिताभ के लिए मनहूस शब्द सुनते ही जया बुरी तरह से भड़क गईं और उन्होंने राजेश खन्ना को खूब खरी खोटी सुना दी. साथ ही जया ने ये तक कह दिया कि 'देखना एक दिन ये आदमी बहुत बड़ा स्टार बनेगा और तुम कहीं के नहीं रहोगे.'
और आखिरकार जया की बात सच भी साबित हुई. आगे चलकर अमिताभ बच्चन सुपर स्टार बन गए और राजेश खन्ना के स्टारडम की चमक फीकी होती गई और उन्हें साइड लाइन किया जाने लगा.