इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'नागिन' फेम मौनी रॉय बी-टाउन की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर टेलीविज़न और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी स्टनिंग और हॉट तस्वीरों के ज़रिए इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के ट्विटर हैंडल का भी तापमान बढ़ाया. दरअसल, शनिवार यानी 9 जनवरी को एनएसई ने गलती से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मौनी की कुछ हॉट तस्वीरें शेयर कर दीं, जिनमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर के टॉप और मेटालिक स्कर्ट में नज़र आ रही हैं.
एनएसई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मौनी रॉय की हॉट तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- शनिवार को बढ़ता तापमान… @RoyMouni लुभावनी लग रही हैं. हालांकि गलती का एहसास होने पर एनएसई ने फौरन इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और इसके साथ ही माफीनामा जारी करते हुए कहा कि यह एनएसई अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई मानवीय त्रुटि थी और कोई हैकिंग नहीं थी.
माफीनामा जारी करते एनएसई ने ट्वीट किया कि आज दोपहर 12.25 बजे NSE के हैंडल पर एक अवांछित पोस्ट किया गया था. यह हमारे खाते को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई एक मानवीय त्रुटि थी और कोई हैकिंग नहीं थी. असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं. हालांकि मौनी की तरफ से अभी इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. यह भी पढ़ें: एथनिक ड्रेस में दिखा मौनी रॉय का ट्रेडिशनल अवतार, एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Mouni Roy Looks Stunning in Her Traditional Avatar, Beautiful Pictures of Actress Goes Viral)
बता दें कि एनएसई ने मौनी की जो तस्वीरें गलती से ट्विटर पर शेयर की थी, उन्हें एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थी. इन फोटोज़ में मौनी ब्लैक टॉप और मेटालिक स्कर्ट में स्टनिंग लग रही हैं. उनके सेक्सी अंदाज़ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं, जिस पर उनके फैन्स के ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी आए हैं.
इसके अलावा मौनी रॉय के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर मौनी की स्टनिंग तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देख मौनी के फैन्स लट्टू हो गए हैं. इस तस्वीर में मौनी व्हाइट आउटफिट में नज़र आ रही हैं. बैकलेस ड्रेस में मौनी बालों को आगे करके कैमरे के सामने कमाल का पोज़ दे रही हैं. उनकी अदाएं देख फैन्स के रातों की नींद उड़ गई है.
उधर, मौनी की एक और तस्वीर फैन्स की बेकरारी बढ़ा रही है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस किसी पूल के किनार पोज़ देती दिखाई दे रही हैं. इसमें मौनी का बोल्ड अंदाज़ देखते ही बन रहा है. पूल साइड पर वह कैमरे में देखकर अपना फोटो सेशन करा रही हैं. हालांकि यह तस्वीर पिछले साल की बताई जा रही है, लेकिन फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने बादलों से आउटफिट में कार में बैठ कराया ग्लैमरस फोटोशूट, लिखा- आसमान उसके लिए काफी है, क्योंकि वो बादलों पर चलनेवाली है (Mouni Roy’s Glamorous Photoshoot In Blue Outfit In Car Goes Viral)
मौनी के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उन्होंने एक स्पाई थ्रिलर 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में अभिनय किया है, जो ZEE5 पर रिलीज़ हुई है. इसके अलावा मौनी के चाहने वाले उन्हें जल्द ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखेंगे, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन भी नज़र आएंगे. बता दें कि इससे पहले मौनी को अक्षय कुमार के अपोज़िट फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा जा चुका है.
गौरतलब है कि मौनी रॉय को सबसे पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखा गया था और वो साल 2007 से सीरियल्स में एक्टिव हैं. उन्हें टीवी के कई पॉपुलर शोज़ ‘ज़रा नचके दिखा’, ‘कस्तुरी’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’, ‘झलक दिखला जा 7’ और ‘नागिन’ के सीज़न-1 और सीज़न-2 में देखा जा चुका है.