Close

‘बालिका वधू’ फेम अविका गोर ने शेयर की ब्लू बिकनी में बोल्ड फोटो, बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने किया कुछ ऐसा रिएक्ट (‘Balika Vadhu’ Fame Avika Gor Shares Bold Blue Bikini Photo, Her Boyfriend Milind Chandwani Reacts)

'बालिका वधु' फेम अविका गोर ने हाल ही में ब्लू बिकिनी में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. उनकी इस सिज़लिंग और हॉट फोटो पर उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए, हम भी देखते हैं-

छोटे परदे के लोकप्रिय सीरियल 'बालिका वधु'  में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली एक्ट्रेस अविका गोर ने अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे ब्लू बिकिनी पहने हुए पूल साइड पर लेटी हैं. अविका गौर की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.

पूल साइड पर ब्लू बिकिनी पहनकर लेटी हुई इस बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीर ने उनके फैंस का दिल चुरा लिया है. वे जमकर अविका की इस तस्वीर को लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.

Avika Gor and Milind Chandwani

फोटो में अविका गोर खूबसूरत पहाड़ों से घिरे हुए स्विमिंग पूल के किनारे पर बने फ्लोर पर लेटी हुई है. फोटो के साथ अविका ने कैप्शन में सनफ्लॉवर इमोटिकॉन डाला है.

Avika Gor and Milind Chandwani

अविका इस बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीर पर उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने बहुत प्यारा कमेंट किया है.

Avika Gor

मिलिंद ने अविका के ब्लू बिकिनी की तारीफ करते हुए कमेंट किया, "तुम एक सुंदर आत्मा हो, मेरा प्यार. मुझे तुम पर गर्व है! जरा देखो तो."

Avika Gor and Milind Chandwani

एक्ट्रेस अविका गोर ने अपने कई इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट में अपने में आए इस जबर्दस्त बदलाव का श्रेय अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी को दिया है. इसमें कोई शक नहीं है कि अविका और मिलिंद दोनों हो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और इसका सबूत 11 नवंबर, 2020 को मिला, जब अविका ने अपने दोनों के साथवाली खूबसूरत तस्वीरें के साथ लंबा पत्र  सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Avika Gor

पिछले साल अविका ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने फैट टू फिट की जर्नी पूरी करते हुए अपना जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था. उनकी  वह तस्वीर भी काफी चर्चा में थी. अब अविका ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें वे पूल के किनारे ब्लू बिकिनी में सुन बाथ लेती हुई देखी जा सकती है. उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,

Avika Gor

अपने जबर्दस्त  बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन साथ-साथ अविका गोर रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही. अविका मिलिंद के साथ अपनी फोटोज़  सोशल मीडिया शेयर करती रहती हैं.

और भी पढ़ें : गोवा के बीच पर बिकिनी फोटोशूट से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं जन्नत गर्ल सोनल चौहान! (Sonal Chauhan Sets Internet On Fire With Her Latest Hot Bikini Shoot In Goa)

Share this article