Close

करीना की बहू बनना चाहती हैं नोरा फतेही, करीना के सामने रखा तैमूर से शादी का प्रपोजल (Nora Fatehi Wants To Marry Taimur Ali Khan, Expressed her desire to Mom Kareena Kapoor Khan)

सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान शायद देश के सबसे कम उम्र के स्टार सेलिब्रेटी हैं. हर कोई तैमूर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है. जन्म के बाद से ही वो लगातार लाइमलाइट में बने रहते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि अभी वो सिर्फ 4 साल के हैं और उनके लिए शादी के प्रपोज़ल्स भी आने लगे हैं और अब तो इंडिया की डांस सेंसेशन नोरा फतेही ने भी कह दिया है कि वो तैमूर से शादी करना चाहती हैं.

Nora Fatehi and Taimur Ali Khan

अपने डांस मूव्स से लाखों करोड़ों लोगों की धड़कन बनने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में यह बात करीना कपूर के शो 'वॉट वुमन वान्ट' के एक एपिसोड में कही है.  

Nora Fatehi

दरअसल हाल ही में करीना कपूर के इस पॉपुलर शो में नोरा फतेही गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं. यहां करीना कपूर ने उन्हें बताया कि उन्हें और सैफ को नोरा के डांस मूव्स बहुत पसंद हैं. इसके रिप्लाई में नोरा ने तैमूर के लिए मैरिज प्रपोजल रख दिया और खुलेआम तैमूर अली खान से शादी करने की इच्छा जाहिर कर दी.

Nora Fatehi

नोरा ने करीना से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जब तैमूर बड़े हो जाएंगे, तो हम मेरे और तैमूर की सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं.' नोरा की यह बात सुनकर करीना को हंसी आ गई और उन्होंने नोरा से कहा कि, 'अभी वह केवल 4 साल का है. अभी काफी समय है.' इस पर नोरा ने कहा कि, 'कोई बात नहीं. वह उनके बड़े होने का इंतजार कर लेंगी.' 

Nora Fatehi

करीना के इस शो का ये क्लिप खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को नोरा का ये प्रपोजल काफी क्यूट लग रहा है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं कि जिस नोरा के करोड़ों दीवाने हैं, उन्होंने अपना जीवनसाथी पहले ही खोज लिया है.

Kareena and Taimur Ali Khan

वैसे करीना का यह शो फीमेल एक्ट्रेसेस के बीच काफी पॉपुलर है. उनके इस शो की खासियत ये है कि यहां आकर हर एक्ट्रेस अपनी लाइफ की कई अनसुनी कहानियां लोगों के साथ शेयर करती हैं. नोरा ने भी इस शो में खुलकर अपने मन की बात की.

Taimur Ali Khan

बता दें कि तैमूर अली खान जब से पैदा हुए हैं, तब से उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी फोटोज भी आए दिन वायरल होती रहती हैं.

Share this article