'इश्क़ में मरजावां 2' शो की एक्ट्रेस हेली शाह ने क्रेन से कूदकर अपना बर्थडे मनाया, ये हेली के लिए एक सरप्राइज़ था. जैसे ही हेली क्रेन से नीचे उतरीं, टेबल पर उनके लिए 3 बर्थडे केक सजाकर रखे हुए थे और 'इश्क़ में मरजावां 2' शो की पूरी टीम उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए तैयार खड़ी थी.
हेली शाह के लिए बहुत ख़ास था ये बर्थडे सरप्राइज़
हेली ने अपने बर्थडे का ये स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोमांटिक थ्रिलर 'इश्क में मरजावां 2' शो में रिद्धिमा की भूमिका निभाने वाली हेली शाह ने अपने इस शो के बारे में कहा कि वो खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि वो इस शो का हिस्सा हैं. हेली का मानना है कि ये शो उनके करियर जे लिए मील का पत्थर है, क्योंकि ये शो बहुत अलग और ख़ास है.
हेली शाह ने 8वीं क्लास से ही कर ली थी करियर की शुरुआत
बता दें कि हेली शाह ने अपने करियर की शुरुआत 8वीं क्लास से ही कर ली थी. हेली का पहला टीवी शो 'गुलाल' था. इसके बाद वो 'दीया और बाती हम', 'खेलती है ज़िंदगी आंख मिचोली', 'खुशियों की गुल्लक आशी', 'स्वरागिनी' और डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी नजर आई थीं. यह भी बता दें कि हेली शाह सीमा देसाई निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म 'हैप्पी बर्थडे' से फिल्मी पारी की शुरुआत भी कर रही हैं. हैप्पी बर्थडे को कई फिल्म समारोहों में सम्मानित किया जा चुका है. हेली अपनी पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इस फिल्म में हेली शाह के अलावा अभिषेक शर्मा, अश्विन कनन, आदर्श गौतम और सदा यादव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.