Close

कॉफी विद करण शो में पहली बार मेहमान बनकर आए रणबीर कपूर और रणवीर सिंह (Koffee With Karan Season-5 : Ranbir Kapoor V/S Ranveer Singh)

जी हां, कॉफी विद करण शो में पहली बार रणबीर कपूर और रणवीर सिंह आए और दोनों ने शो को और भी स्पाइसी बना दिया. दोनों ने एक-दूसरे की ख़ूब खिंचाई भी की और तारीफ़ भी. आइए, हम आपको बताते हैं कॉफी विद करण के इस स्पेशल एपिसोड की दिलचस्प बातें: featured * शो शुरू होते ही दोनों ने करण जौहर की जमकर खिंचाई की. दोनों ये कहते नज़र आए कि करण जौहर ख़ुद तो इस शो से करोड़ों कमाएंगे और उन्हें स़िर्फ गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. * फिर दोनों ट्रायल रूम के कपड़े यहां-वहां फेंके और वहां से करण के जूते उठाकर सेट पर आए. * करण दोनों के हाथों में जूते देखकर ख़ूब हंसे. * रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों ने कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर डांस किया. 2 * सनी देओल के यारा ओ यारा, ऋतिक रोशन के फेमस डांस स्टेप करके दिखाए, रणबीर कपूर ने सलमान ख़ान के गानों पर भी डांस किया. * जब करण जौहर ने दोनों से दीपिका पादुकोण के अफेयर के बारे में पूछा गया, तो रणबीर कपूर ने कहा कि इस बात को 7-8 साल हो गए हैं, अब तो इस टॉपिक को बंद कर दो. रणवीर सिंह ने भी कहा कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की पिछली ज़िंदगी के बारे में अब उन्हें कोई बात नहीं करनी. * रणबीर कपूर ने कहा, मैं चाहता हूं कि रणवीर ख़ूब सारे बच्चे पैदा करे और मैं इसके बच्चों का फेवरेट बन जाऊं. 4 * करण जौहर ने दोनों को छेड़ते हुए कहा कि वो रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ जो फिल्म बनाना चाहेंगे, उसका नाम होगा संगम. * जब करण जौहर ने पर्सनल स्पेस के बारे में सवाल पूछा, तो रणबीर ने हंसते हुए कहा कि जिसे स्पेस चाहिए, उसे नासा चले जाना चाहिए. * प्यार और सेक्स के बारे में सवाल करने पर, रणवीर सिंह ने कहा कि प्यार यदि गहरा हो तो सेक्स मज़ेदार हो जाता है. * रणबीर कपूर ने कहा कि पोर्न अनहेल्दी होता है, ये रियल लाइफ से मैच नहीं होता. * दोनों ने करण जौहर को लीडिंग लेडी का ख़िताब दिया और करण ने अपने ख़ास अंदाज़ में डायलॉग भी बोल दिया, मैं किसी की ज़रूरत नहीं, ख़्वाहिश बनना चाहती हूं. 3 * करण जौहर ने किसिंग राउंड भी रखा, जिसमें पूछे गए हर सवाल के जवाब में दोनों को अर्जुन कपूर को किस करना था. * करण के पूछने पर अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें रणबीर कपूर का किस बेस्ट लगा, वो बेस्ट किसर हैं. * करण ने जब सवाल किया कि फ्रेंड की गर्लफ्रेंड के साथ कभी रात बिताई, तो रणबीर कपूर के हां कहने पर अर्जुन ने कहा, कहीं वो मेरी वाली तो नहीं थी. 1 * रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों ने शो में एक-दूसरे की ख़ूब तारीफ़ की. * रणबीर कपूर ने कहा कि रणवीर सिंह मुझे इंस्पायर करता है, इसकी ऐक्टिंग मुझे पसंद है. * इस पर रणवीर सिंह ने कहा कि रणबीर कपूर एक्टिंग का बैंचमार्क है. * दोनों स्टार्स में कहीं भी कॉम्पटीशन की भावना नज़र नहीं आई. * दोनों स्टार्स ने कहा कि लोगों में अब भी उनके नाम को लेकर कन्फूज़न है और वे अक्सर दोनों को एक-दूसरे के नाम से बुलाते हैं, लेकिन दोनों को इस बात का बुरा नहीं लगता. * करण ने जब दोनों से उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा, तो दोनों ने हंसते हुए कहा- सिंगल. 7 * रणबीर कपूर ने कहा कि उन्हें प्यार और केयर की चाहत रहती है. उन्होंने माना कि वो रिलेशनशिप में पज़ेसिव हो जाते हैं. उन्हें डीप लव और कंपेनियन की ज़रूरत महसूस होती है. * इस पर रणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें प्यार देना अच्छा लगता है और स़िर्फ प्यार जताने के लिए पज़ेसिव होते हैं. * दोनों ने माना कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना सपने के पूरे होने जैसा है, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. * रणवीर सिंह ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने उनकी एक्टिंग को निखारा है, उन्हें खुली हवा में उड़ने का मौका दिया है. * कॉफी विद करण शो में गिफ्ट रैपिड फायर राउंड रणवीर सिंह ने जीता, तो कॉफी क्विज़ रणबीर कपूर ने जीता. - कमला बडोनी 

Share this article